Rewari: बार एसोसिएशन ने किया वर्क सस्पेंड, जानिए क्यों और कब तक ?

REWARI COURT

Rewari: न्यायिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जिला बार एसोसिएशन में मंगलवार को वर्क सस्पेंड  Bar Association suspended work  रहेगा। जबकि अधिवक्ताओं ने सोमवार को कार्य स्थगित (वर्क सस्पेंड) रखा था। वर्क सस्पेड होने से अदालत में कोई कार्य नहीं हुआ।

 

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव ने बताया कि बार बार कई न्यायिक अधिकारी  (Bar Association Rewari ) समय पर कार्य नही कर रहे । पहले कई बार अवगत करवाया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

WORK SUSPENDED

उनका आरो है कि अधिवक्ताओं को अनावश्यक रूप से तंग कर रहे हैं। अदालत में इस तरह व्यवहार होगा तो कैसे काम चलेगा।

 

इस मामले में कई बार जिला सत्र न्यायाधीश से भी बातचीत की गई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला। परेशान होकर बार एसोसिएिशन की ओर यह फैसला लेना पडा।

 

दो दिन काम बंद: न्याय​धिशो की गल्त कार्यशैली के चलते ही जिला बार एसोसिएशन रेवाडी ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि लगातार अदालत में दो दिन कामकाज नहीं किया जाएगा। 27 मई को बंद रखा गया था तथा 28 मई को भी कार्य स्थगित रखा जाएगा ।

 

सस्पेंड वर्क के चलते कोई भी अधिवक्ता कोर्ट में पेश नहीं होगा। बता दे ये वर्क सस्पेड केवल दो दिन के किया गया है। जिसके चलते सोमवार व मंगलवार को ही कार्य बंद रहेगा