रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बावल में एक हाइवा ट्रक आगे चल रहे ट्रॉला उसमें जा घुसा और चालक शीशे से बाहर निकलकर टायर के नीचे आ गया। ट्राला चालक की दर्दनाक मौत हो गई।टमाटर हुआ सुर्ख ‘लाल’, अदरक ने भी तोडा रिकोर्ड
कसौला पुलिस के अनुसार हाईवा ट्रक दिल्ली की तरफ जा रहा था, जबकि उसके पीछे-पीछे एक ट्रॉला चल रहा था। जब दोनों वाहन असाही पुल पर पहुंचे तो आगे चल रहे हाईवा ट्रक के चालक ने अचानक ब्रैक लगा दिए।पुलिस नेआरोपी हाइवा ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जिससे ट्रॉला हाइवा के अंदर जा घुसा। टक्कर लगते ही शीशे को तोडता हुआ ट्रॉला का चालक बाहर उछलकर हाइवा के ट्रक के नीचे आ गया। हाइवा करीब 20 मीटर तक घीसड़ता रहा। जिससे टायर के नीचे आने से ट्रॉला का चालक बुरी तरह कुचल गया।
नहीं लगाई थी बैल्ट: अगर ट्राला चालक ने बैलट लगाई हुई होती तो शायद वह सीसे से नीचे नहीं गिरता। बार बार सडक सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने के बावजूद चालक लापरवाही कर रहे है। यहीं कारण है हादसे बढते जा रहे है।हरियाणा में तीन सडकें हो गई चोरी: कार्यकारी अभियंता ने वीडियो व फोटो पुलिस को सौंपे
पंजाब का रहने वाला हैं मृतक
इस हादसे में जान गंवाने वाला ट्रॉला चालक पंजाब के जिला गुरदासपुर निवासी हरपाल सिंह (36) है। हरपाल सिंह काफी लंबे समय से ट्रॉला पर बतौर चालक कार्यरत था।
पुलिस ने इस हादसे के चश्मदीद पलवल निवासी जग्गी की शिकायत पर आरोपी हाइवा ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जग्गी ने बनीपुर चौक पर चाय की दुकान की हुई है और हादसे के वक्त वह अपनी बाइक से धारूहेड़ा की तरफ जा रहा था। उसी वक्त दोनों वाहनों की टक्कर हुई।













