रेवाडी: सुनील चौहान अलग अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों मे एक महिला सहित तीन जनों की मौत हो गई तथा युवक घायल हो गया। पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया है।
थाना धारूहेा पुलिस के अनुसार अलवर के गांव सिलारपुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह दोपहर के समय अपनी कार से धारूहेड़ा आ रहा था। नंदरामुपर बास रोड पर एक कैंटर चालक ने उसे ओवरटेक करते हुए बाइक चालक को टक्कर मार दी। तत्पश्चात कैंटर चालक मौके से भाग गया और युवक की शिनाख्त की गई । मृतक की शिनाख्त अलवर जिला के गांव थड़ा निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई।
राजस्थान के क्लीनर की मौत: राजस्थान के पालही के गुर्जरों का बास निवासी रामदेव ने बताया कि उसका बेटा सुरेश कुमार ट्रक पर बतौर क्लीनर काम करता था। 3 रात को वह बावल में ट्रक चालक सेठाराम के साथ कंपनी में सामान पहुंचाने के लिए आया था। कंपनी में सामान खाली करने के बाद वापस लौटते समय रात को चांदूवास पुल के समीप टायरों को चैक कर रहा था तो उसी समय किसी वाहन की चपेट मे आने से उसक मौत हो गईं। हादसा होने के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोडकर फरार हो गया। गशत पर घूम रही पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया।
ट्राला की टक्कर मां की मौत बेटा घायल– अलावलपुर निवासी प्रमोद ने बताया कि वह अपनी मम्मी को झज्जर दवा दिलाने के लिए बाइक पर लेकर गया था। आते समय हाईवे नं 71 पर मस्तापुर बस स्टैंड के समीप पीछे से आ रहे ट्राला चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसकी मां को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पीडि़त की मां रोशनी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों मामलों में वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करत हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए है।
०००
Uncategorized