Rewari: चैकिंग के लिए युवक को रोका तो पुलिस कर्मी की पकड ली कॉलर। जानिए फिर क्या हुआ

रेवाड़ी : सुनील चौहान। कोरोना काल मेें मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है। पुलिस की ओर से जगह जगह वाहन चालको की चैकिंग करके चालान किए जा रहे है। रेवाडी बस स्टेंड पर अलवर के एक युवक को पुलिस को रोकना महंगा पड गया। युवक ने पुलिस कर्मी से न केवल आधापाई की वहीं उसे कलर तक पकड ली। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। गौरतलब है कि बस स्टेंड के पास वाहनो की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी ने जब बिना मास्क एवं हेलमेट पहने बाइक सवार को रोककर उससे बाइक के दस्तावेज व लाइसेंस मांगा तो वह आगबबूला हो गया। आक्रोशित युवक ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की धुनाई कर दी। हालांकि बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
असल में बस स्टैंड के समीप एएसआई लीलाराम व सिपाही रामनिवास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार रोहित कुमार निवासी सिहाली जिला अलवर वहां से बिना मास्क व हेलमेट निकल रहा था। पुलिस ने उसे रोककर मास्क नहीं लगाने एवं हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछते हुए उससे कागजात मांगे। इस पर आक्रोशित रोहित ने एएसआई की कॉलर पकडक़र उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।