Revolver Found On Seat In Jaipur Hisar Passenger: जयपुर-हिसार पैसेंजर में सीट पर मिली देशी रिवाल्वर और कारतूस, मची अफरा तफरी

रेवाडी: सुनील चौहान। जयपुर से चलकर हिसार को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक कोच में देशी रिवाल्वर और कारतूस मिलने के बाद यात्रियों में सनसनी फैल गई। हालांकि इसकी वजह से ट्रेन लेट नहीं हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने थैला और उसमें मिली पॉलीथिन को कब्जे में ले लिया। इनकी जांच की तो उसमें कारतूस और रिवाल्वर बरामद हुई। मामले में जीआरपी थाना में अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि जयपुर से चलकर हिसार को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक थैला सीट पर पड़ा हुआ है। उसमें कुछ संदिग्ध सामान हो सकता है। सूचना मिलने पर जीआरपी एसएचओ रणबीर सिंह अपने स्टाफ के साथ प्लेटफार्म नंबर-5 पर पहुंचे और ट्रेन की तलाशी ली।
इस दौरान अंतिम डिब्बे में जब टीम पहुंची तो वहां पर एक थैला मिला जिसमें पॉलीथिन थी। टीम ने उसे सावधानी से टटोला तो कोई हथियार होने का अंदेशा हुआ। तत्पश्चात पुलिस टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और चेक करने पा पॉलीथिन में एक देशी रिवाल्वर के साथ कारतूस मिले। पुलिस ने इन्हें जब्त करने के बाद अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।