Haryana:रिटायरमेंट हो तो ऐसी, दूल्हे ही तरह हेलिकॉप्टर से रेवाड़ी पहुंचे हवलदार

रिटायरमेंट हो तो ऐसी, दूल्हे ही तरह हेलिकॉप्टर से घर पहुचें हवलदार
रिटायरमेंट हो तो ऐसी, दूल्हे ही तरह हेलिकॉप्टर से घर पहुचें हवलदार

Haryana:  विवाह शादी में हेलिकॉप्टर में बारात लाने और दुल्हनियां को ले जाना आजकल स्टेटस सिंबल बना हुआ है। लेकिन हरियाणा के जिला रेवाड़ी के जलालपुर गांव की हेलिकॉप्टर की तस्बीरे आजकल ज्यादा ही वायरल हो रही है।

ना शादी ना कोई आयोजन फिर भी एक पुलिस कर्मी हेलिकॉप्टर से अपने घर बेंड बाजे के साथ पहुंचा। उसे देखने के लिए गांव के लोग ही नहीं दूर दराज के गांवो की लोग भी पहुंचें। हर कोई यही कह रहा था कि रिटारतमैंट हो तो एसी ही।

जा​निए कौन विजय चौहान: बता दे बावल के गांव जलालपुर के विजय सिंह चौहान पुलिस में हैड कान्स्टेबल के पद पर फरीदाबाद में नियुक्त थे। विजय चौहान पुलिस में आने से पहले सेना में थे। उन्होंने करगिल युद्ध में भी भाग लिया था।

नए साल पर उनका रिटायरमेंट हुआ। इस दिन को खास बनाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक करवाया। विदाई के बाद वे हेलीकॉप्टर में सवार होकर गांव पहुंचे।हेलिकॉप्टर जलालपुर से दो किलोमीटर दूर सुठाना के राजकीय विद्यालय के मैदान में उतरा।

विजय सिंह चौहान का पुष्प वर्षा से किया स्वागत: बता दे गांव में हेलिकॉटर से पहुंचने पर उनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। सूचना मिलते ही कई ग्रामीण भी हेलिकॉप्टर देखने पहुंच गए। इस मौके पर कसौला थाना पुलिस के जवान भी पहुंचे। उसीे वहां से वहीं ढोल-नगाड़ों के साथ घर ले जाया गया।Haryana