Agniveer Bharti: भारतीय सेना की अंबाला जोन में हुई अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti) के कामन प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा किया जा चुका है। अग्निवीर भर्ती की कॉमन प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
जानिए किस दिन हुई थी परीक्षा
अग्निवीर भर्ती की कॉमन प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित करवाई गई थीं कॉमन प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित की गई थी। अभी हाल में इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने कामन परीक्षा पास की है उनको दूसरे चरण में शामिल किया गया है। अब भर्ती के दूसरे चरण की शुरुआत की होगी।
इन पदों के लिए हुई थी परीक्षा Agniveer Bharti
भारतीय सेना के भर्ती निदेशक अंबाला कर्नल वीएस पांडे ने जानकारी दी कि अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्नीकल, अग्निवीर महिला एमपी और अग्निवीर ट्रेडमैन पदों के लिए परीक्षा करवाई गई थी.

दलालो से रहे सावधान: आजकल भर्तियो को लेकर दलाल जगह जगह भर्ती करवाने की गांरटी लेकर घूम रहे है। ऐसे दलालो से दूर रहे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे । वह भारतीय सेना की वेबसाइट www. joinindianarmy.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.inपर जाए
वेबसाइट तक पहुँचने के लिए, दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें
होमपेज पर “ अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन “ लिंक पर क्लिक करें
सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर एक पीडीएफ खुल जाएंगे।
रिजल्ट पीडीएफ के रूप में प्रस्तुत किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं। यदि आपका रोल नंबर इस पीडीएफ में दिया गया हैं, तो इससे आप भर्ती के अगले चरण के लिए चयनित माने जाएंगे।
पास उम्मीदवारों का होगा फिजिकल टेस्ट
Agniveer Bharti अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से होकर गुजरना होता हैं। जिसके तहत उम्मीदवारों को 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा। इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं।
फिर उम्मीदवारों को 10 पुल–अप्स करने होंगे और इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। साथ ही में उम्मीदवारों को 9 फीट लम्बी छलांग (long Jump) और जिग-ज़ैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा।
जो उम्मीदवार 1.6 किलोमीटर दौड़ को 5 मिनट 45 सेकंड के न्यूनतम समय पास करेंगे वही उम्मीदवार भर्ती रैली के अगले चरण के लिए चयनित होंगे।
















