Republic Day: नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में वेटरन्स टेब्लो का हिस्सा बनने का गौरव हरियाणा निवासी पूर्व मरीन कमांडो पवन कुमार को मिला है। भारत सरकार द्वारा इस प्रतिष्ठित आमंत्रण को देश की सेवा में समर्पित सभी पूर्व सैनिकों के सम्मान के रूप में देखा जा रहा है। पवन कुमार ने इस अवसर को अपने लिए नहीं, बल्कि देश के लिए सेवा देने वाले हर उस सैनिक को समर्पित बताया है, जिसने साहस, बलिदान और निष्ठा के साथ राष्ट्र की रक्षा की।

पूर्व मरीन कमांडो पवन कुमार ने कहा कि कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में वेटरन्स टेब्लो का हिस्सा बनना उनके जीवन का अत्यंत गर्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने बताया कि यह सम्मान सैन्य जीवन में किए गए सामूहिक त्याग और समर्पण की पहचान है। ‘संग्राम से राष्ट्रीय निर्माण तक’ की भावना के साथ देश के पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में ऐतिहासिक अनुभव है।
पवन कुमार भारतीय नौसेना की विशेष बल इकाई मार्कोस में कॉम्बैट डाइविंग ब्रांच से जुड़े रहे हैं और सेवा निवृत्ति के बाद भी वे देशभक्ति और अनुशासन के प्रतीक बने हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों और भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेना के पूर्व सैनिकों को इस तरह राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जाना पूरे वेटरन समुदाय के लिए प्रेरणादायक है।
गणतंत्र दिवस परेड में वेटरन्स टेब्लो का उद्देश्य देश की आज़ादी से लेकर राष्ट्र निर्माण तक सैनिकों और पूर्व सैनिकों के योगदान को दर्शाना है। इस टेब्लो के माध्यम से देशभर के पूर्व सैनिकों के त्याग, संघर्ष और योगदान को नई पीढ़ी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
पवन कुमार के इस चयन को लेकर उनके साथियों, सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि यह सम्मान न केवल पवन कुमार बल्कि पूरे वेटरन समाज के लिए गर्व की बात है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर देश के पूर्व सैनिकों की मौजूदगी राष्ट्र की एकता, सम्मान और सैन्य परंपराओं की सशक्त झलक पेश करेगी।

















