Rail Ticket: टिकट की वजह से नहीं छूटेगी ट्रेन, स्टेशन पहुंचने से पहले ही करा सकते हैं बुकिंग, जानें क्या करना होगा ?

MOBILE 2

Rail Ticket : रेलवे में यात्रा करने वालो की बडी खुशी की खबर है। रेलवे ने टीएस ऑन मोबाइल एप केे माध्यम से टिकट बुक करने का तरीके में बदलाव किया है। यानि अब ऐस से सामान्य टिकट भी घर बैठे बुक कर सकेगें।

होगी काफी बचत: बता दें कि यूटीएस ऑन मोबाइल एप सुविधा के माध्यम से यात्री को आसान इंटरफेस प्राप्त होता है, जिसका उपयोग कर मोबाइल पर पेपरलेस जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट आसानी से यात्री स्वयं ही बना सकते हैंं

इससे न केवल समय की बचत होगी साथ ही साथ कागज की सेंविंग होगी। कागजात के उपयोग के चलते जहा हर दिन लाखों रूपए का कागज लग जात था। इससे सुविधा से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने साधारण श्रेणी में यात्रा करने लोगो को स्टेशन से​ टिकट कटवानी पडती थी। अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें सामान्य टिकट भी आसानी से बुक कर सकेंगे।

इससे पूर्व यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किलोमीटर थी यानि की कोई भी यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म से 20 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर टिकट बुक नहीं करवा सकता था। अब इस सीम को हटा दिया गया है।

अब दूरी सीमा को समाप्त करने से जनरल टिकट कहीं से भी ऑनलाइन बुक हो सकता है। यहां उल्लेखित है कि जियो फेसिंग की न्यूनतम दूरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है जिसके तहत यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के अन्दर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक नहीं करवा सकता है।

TRAIN

\लोगों को किया जागरूक: समस्त स्टेशनों पर अभियान चला कर यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है। ट्रेनों से सफर करने वाले सामान्‍य श्रेणी के यात्रियों को टिकट लेने के लिए स्‍टेशनों पर लंबी लाइन में लगने की परेशानी से बचने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा अब सभी स्टेशनों पर उपलब्ध है।

 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:   यूटीएस ओन मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद यूजर को मोबाइल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करना होगा. इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इससे यूटीएस पर लॉग इन करके टिकट बुक कर सकते हैं.ॉ

ऐसे मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
1. गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर “यूटीएस” नाम से ऐप उपलब्ध है.
2. आप किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते है.
3.ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करने के बाद यूज़ कर सकते है.

 

मोबाइल ऐप के कई लाभ
1. आपका मोबाइल ही आपका टिकट रहेगा.
2. मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट दिखाई देगा.
3. तुरंत टिकिट बुक कर सकते है.
4. आप लम्बी कतार से बचें एवं समय की बचत भी होगी.
5. पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप द्वारा बिना टेंसन के टिकिट बुक कर सकते है.

मोबाइल ऐप पर मिलेगी सुविधाएं
1. अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग.
2. सीजन टिकिट जारी एवं नवीनीकरण कर सकते है.
3. पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त किये जा सकते हैं.
4. आर-वालेट की शेष रकम चेक कर सकते है.

 

5. आर-वालेट सरेन्डर कर किसी भी स्टेशन पर पैसे प्राप्त कर सकते है.
6. आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग कर सकते है.
7. बुक किए टिकिटों का विवरण चेक कर सकते है.

 

मोबाइल ऐप का उपयोग ऐसे करें
1. टिकिट बुक करने के लिए लोगिन करें.
2. लोगिन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें.
3. मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंको के पासवर्ड का उपयोग करें.
4. टिकिट बुक करनेआर-वालेट का उपयोग करें.
5. वर्तमान में आर-वालेट को रिचार्ज करने पर रेलवे 3% बोनस भी देती है.
6. आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा न्यून्तम रुपये 100/- तथा अधिकतम रुपये 9500/- तक रुपये 100/- के गुणांक में रिचार्ज करें.