Railways News: रेलवे ने NTES एप को किया अपडेट, अब घर बैठे मिलेगी दिव्यांग को कोच की जानकारी

HANDICAP CAMP

Railways News: रेलवे ने नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) एप को अपडेट किया है। इसी के चलते सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने (NTES)  एप में एक नया फीचर जोड़ा गया है। इससे फीच से दिव्यांग यात्रियों को एसएलआरडी कोच की पोजीशन की मिल सकेगी। यानि डिब्बे को ढूढने में परेशानी नहीं होगी।

कोच ढूंढना बना चुनोती: इस फीचर के NTES एप पर अपडेट होने से उन स्टेशनों से यात्रा करने वाले दिव्यांग यात्रियों को ज्यादा परेशान नहीं होना पडेगा। सबको पता है स्टेशन पर ट्रेन सिर्फ 2 से 5 मिनट के लिए रुकती है। इतने कम समय में दिव्यांग से ​कोच को ढूंढना बडी चुनोती होती है।

TRAIN

घर बैठे ही मिलेगी जानकारी
इस ऐप को अपडेट होने से अब दिव्यांग यात्री दिव्यांग कोच (एसएलआरडी) के बारे में घर बैठे ही पता लगा सकेंगे। NTES

इसी के साथ उन स्टेशनों पर भी इससे सुविधा में इजाफा होगा, जहां स्टेशनों पर या तो डिस्पले बोर्ड लगे ही नहीं हैं या खराब हैं। अभी तक एनटीईएस ऐप में सिर्फ एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच की पोजिशन की जानकारी प्रदर्शित की जाती थी।

सीनियर डीसीएम, बीसीएस चौधरी, जयपुर डिवीजन ने बताया कि ज्यादातर सुपर फास्ट एक्सप्रेस और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए दिव्यांग कोच लगाए जाते हैं। ताकि वो बिना किसी दिक्कत के सुविधाजनक यात्रा कर सकें।

दिव्यांग कोच हमेशा ट्रेन के सिरे पर होते हैं। इन्हें इंजन के नजदीक या ब्रेक वैन यानी गार्ड के डिब्बे के नजदीक ही लगाया जाता है। कई बार इनकी लोकेशन बदल देते है ऐसे में इनको परेशान नहीं होना पडेगा।