Railways news: यात्रियो की बल्ले बल्ले, रेवाड़ी-रींगस के लिए चलाई दो स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां कहां रहेगा ठहराव

Railways news: रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए बडी खुशी की खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस रूट आज से दो विशेष ट्रेन चालू कर दी है। ये दोने ट्रेने राजस्थान के पाटन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन डाबला से होकर गुजरेंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी है कि ट्रेन संख्या 09637 रेवाड़ी से रींगस के लिए सुबह 11:45 बजे रवाना होगी और लगभग 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसके बाद, ट्रेन संख्या 09638 रींगस से रेवाड़ी के लिए दोपहर 3:05 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों में कुल 8 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड कोच होंगे। ये ट्रेनें मार्च महीने में 22, 23, 25, 29, 30 और 31 तारीख को चलेंगी।
वहीं, अप्रैल में ये ट्रेनें 5, 6, 8, 10, 12, 13, 18, 19, 20, 24, 26 और 27 तारीख को संचालित होंगी। इस दौरान, प्रत्येक ट्रेन कुल 18 फेरे लगाएगी।
जानिए कहां कहां होगा ठहराव: बता दे इस ट्रेनो का ठहराव 13 स्टेशनों पर होगा। जिनमें रेवाड़ी, कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर और रींगस शामिल है।Railways news