अगर उस समय लाईट होती तो हो जाता बडा हादसा
रेवाडी: विद्युत निमग की लापरवाही के चलते रविवार का एक बार फिर बडा हादसा होते होते टल गया। गनीमत यहीं रही कि उस समय लाईट नहीं थी, अन्यथा गाडी व चालक दोेनो की जल जाते।
रेवाड़ी से सैकड़ों वैश्य बंधु हुए दिल्ली रवाना-Best24news
बिजली ट्रांसफार्मर गिरा
गांव नांगल मूंदी के निकट बेरली रोड पर रविवार को सड़क किनारे खड़ा बिजली ट्रांसफार्मर पिकअप गाड़ी पर गिर गया। बिजली न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। हादसे में पिकअप चालक भी बाल-बाल बच गया।
विश्व पर्यावरण दिवस: Say No To Use Plastic Bags: डा. बनवारी लाल
बडा हादसा टला: रविवार को एक व्यक्ति अपनी पिकअप गाड़ी लेकर नांगल मूंदी से बेरली की ओर रहा था। गांव नांगल के निकट सड़क किनारे खड़े खंभे टूट गए और बिजली ट्रांसफार्मर तारों व खंभों सहित पिकअप गाड़ी पर जा गिरा। हादसे में चालक भी चोटिल होने से बाल-बाल गया। हादसे के समय ट्रांसफार्मर में बिजली नहीं थी, अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना बिजली निगम को दी।