ग्रेप 2 की उड रही धज्जियां, कार्रवाई को लेकर अधिकारी मौन
Pollution News: धारूहेड़ा गांव जोनियावास में चल रही (Lonza Capsugel Healthcare) दवा निर्माता कपंनी की ओर से छोडा जा प्रदूषण ग्रामीणों के लिए परेशानी बना हुआ है। तेजी से बढ रह प्रदूषण ग्रामीणों के लिए आफत बना हुआ है। सरपंच प्रियंका यादव की ओर सीएम विंडो तीन बार शिकायत के बाजवूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।Lonza Capsugel Healthcare
Lonza Capsugel Healthcare: सरपंच ने बताया प्रदूषण तेजी से बढता जा रहा है। धुआं से वातावरण दूषित हो चुका है वहीं पानी से जल प्रदूषण तेजी से बढ रहा है। कंपनी प्रबंधन से प्रदूषण रोकने के लिए कई बार ग्रामीण मिल चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।Pollution News
परेशान होकर पंचायत की ओर स 9 जुलाई 2024 को शिकायत दी। कोई सुनवाई नहीं होने पर पंचायत की ओर से 28 अगस्त व 9 अक्टूबर को फोटो सहित शिकायत दी है। कंपनी द्वारा किए जा रहे उत्पादन से तेजी से पर्यावरण प्रदूषण बढता ही जा रहा है।Pollution News
लोगों का आरोप है ग्रेप 2 लगने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कंपनी की ओर काला धुंआ ही नहीं रात को दुर्गंध भरी गैस भी छोड रही है। धुएं व दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है। अधिकारी कंपनी प्रबंधक से मिले हुए है तथा कार्रवाई हीं नहीं करते है।
तीन बार शिकायत करने के बावजूद प्रदूषण नियंत्रण विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणो ने बैठक करते हुए चेतावनी दी है अगर 15 दिन में सुनवाई नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
प्रियंका यादव, सरपंच जोनियावास
ग्राम पंचायत की ओर से शिकायत मिल चुकी है। हेड ओफिस शिकायत भेजी है। वहीं टीम बनाकर जांच के लिए आएगी तथा सेंपल लेगी। फिलहाल शिकायत प्रकिया में है। सेंपल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
हरीश शर्मा, हरियाण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धारूहेड़ा