Plantation: धारूहेडा की बेस्टेक सोसायटी में रविवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर वन विभाग से रेंज ओफिसर संदीप यादव व नपा Up chairman अजय जागडा भी मौजूद रहे।
उपचेयरमैन की अध्यक्षता में सोसायटी में 51 जगह पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि अभियान के चलते सोसायटी छायादार व फूलदार के पौधे लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, ताकि भविष्य में पर्यावरण सुरक्षित रह सके।
इस मौके पर पूर्व पार्षद कंवर सिंह पटवारी, धर्मबीर यादव, राजेश, महेंद्र सिंह जांगिड, सूबे खोला, रामफल शास्त्री, ओमदत्त, नरेंद्र यादव, संसार चदं, सुनील यादव, संतोष, राजीव नायर, विकास आदि मौजूद रहे।