Pandit Pradeep Mishra हरियाणा के जिला रेवाड़ी में चल रही शिव पुराण कथा में Pandit Pradeep Mishra की कथा जा चौथा दिन था । आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पंडाल में पहुँचे। भारी भीड के चलते भी लोग पंडित के प्रवचन सुनने के लिए डटे रहे।Rewari: मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर AIUTUC ने निकाला जुलूस
शनिवार को रेवाड़ी में कथा का अंतिम दिन है। कथा के अंतिम दिन कथा के समय में भी बदलाव किया गया है। आज खबर से सही समय जरूर पढ ताकि आप कल अंतिम दिन कथा सुन सके।
जानिए क्या रहेगा शनिवार का समय
रेवाड़ी में 18 मार्च से कलश य़ात्रा के साथ शिव महापुराण शुरू हुई थी। कथा के टाइम टेबल में भी कथा के अंतिम दिन बदलाव किया गया है। 19 मार्च से लेकर 22 मार्च तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा की जा रही थी।
Rewari Boiler Blast: किसी का बुझा ‘चिराग’ तो किसी का उजडा ‘सुहाग’
लेकिन कल शनिवार 23 मार्च को कथा के अंतिम दिन सुबह 8 बजे कथा शुरू होकर 11 बजे तक की जायेगी।Pandit Pradeep Mishra बता दें कि रेवाड़ी शहर में सुनील मूसेपुर की ओर से कथा करवाई जा रही है। इसी के चलते सेक्टर 18 स्थित हुडा ग्राउंड में श्री शिव महापुराण कथा जारी है।
Pandit Pradeep Mishra सिहोर वाले पिछले चार दिन से कथा कर रहे है। उनके मुख से कथा सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु रेवाड़ी आयें हुये है। काफी लोग तो पंडाल में ही रुके हुये है।
Rewari Life Long Blast : झुलसे 10 श्रमिकों की मौत, परिजनो की अटकी सांसे ?