– स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत जिलावासी करेंगे नए साल का स्वागत
– एक जनवरी से नो मास्क-नो सर्विस, नो मास्क-नो एंट्री नियम लागू : डीसी
– शनिवार व रविवार को भी खुले रहेंगे वैक्सीनेशन सेंटर
– आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन यशेंद्र सिंह ने कहा- सावर्जनिक स्थानों पर चेकिंग दस्ते होंगे तैनात, सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्ष जिम्मेदार
रेवाड़ी 31 दिसंबर
कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन रेवाड़ी प्रभावी कदम उठाते हुए कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित कर रहा है। नए साल में जिलावासी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्प के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित नियमों की पालना करवाने में रेवाड़ी प्रशासन पूरी सजगता व सतर्कता का परिचय दे रहा है।
Rewari crime: नशीला पदार्थ बेचता काबू, 4ग्राम व 45 मिलीग्राम स्मैक बरामद
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन यशेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित थर्ड वेव से बचाव को लेकर प्रशासन सजग और सतर्क है। देश में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को जिला में फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन सभी संभव कदम उठा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर जांच के लिए चेकिंग दस्ते भी तैनात किए जा रहे हैं।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व फैलने को रोकने के लिए सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवानी चाहिए। सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक जनवरी से नो मास्क-नो सर्विस, नो वैक्सिनेशन-नो इंट्री का नियम जिले में सख्ती से लागू रहेगा। ऐसे में शनिवार व रविवार को जिला में वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे ताकि लोग अवकाश के दिनों में वैक्सीनेशन करवाते हुए नियमों की पालना में भागीदार बन सकें। सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी एवं अद्र्धसरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, संस्थानों, प्रतिष्ठïानों मेंं कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लेने वालों को ही एंट्री मिलेगी।
डीसी ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें जिस अधिकारी व कर्मचारी व नागरिक ने दोनों टीके लगवाए हुए हैं, उन्हीं की ही कार्यालयों मेंं एंट्री होगी। बिना टीका लगवाए कार्यालय में एंट्री न हो इसके लिए संबंधित विभागाध्यक्ष मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के लिए टीमें भी तैयार की गई हैं जो निरंतर मॉनिटरिंग करेंगी। डीसी ने कहा कि हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैै। कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। दोनों टीके लगवाएं, घर से बाहर फेस मास्क पहनकर ही निकलें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों मेंं जाने से बचें। कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना करें।
Bawal News: एसडीएम ने स्कूलो का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले कई शिक्षक
ऑमिक्रोन से बचने के लिए बूस्ट कर लें अपनी इम्यूनिटी :
स्वस्थ रहने के लिए मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए आपको डाइट में कुछ खास विटामिन, मिनिरल्स, एमिनो एसिड और हर्बल एक्स्ट्रैक्ट्स को शामिल करना चाहिए। विटामिन, मिनिरल्स और दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ अपने आहार में जरूर शामिल करने चाहिए। इसने इम्यूनिटी बढ़ेगी, शरीर को एनर्जी मिलेगी, जिससे हम कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन से बचे रहेंगे और लंबे समय तक स्वस्थ रह सकेंगे।