NCR Crime: शराब तस्करी का नया हथकंडा, आश्रम एक्सप्रेस से भारी मात्रा शराब बरामद

SHRAB AASRAM TRAIN

हरियाणा: शराब माफिया शराब तस्करी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। लेकिन कहीं न कहीं तस्कर विफल हो जी जाते है। दिल्ली से रेवाड़ी पहुंची आश्रम एक्सप्रेस से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।Rewari: सरपंच एसोसिएशन धारूहेड़ा ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

जीआरपी थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि दिल्ली से रेवाड़ी पहुंची आश्रम एक्सप्रेस की रूटिन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गैलरी के पास रखे बैग के बारे में वहा पर बैठी सवारियोंं पूछताछ की गई तो किसी भी सवारी ने कोई जबाव नहीं दिया। जब बैग को खोला गया तो उसमें पेटियों में 163 बोतल बरामद की गई।

GRP REWARI

सीएसडी केंटीन है शराब
पुलिस बताया कि शराब सीएसडी कैंटीन से जारी की हुई है। रेवाड़ी रेलवे पुलिस ने शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस इस शराब को लेकर स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे किए जा रहे है ताकि शराब माफिया पता चलाया जा सके।

Rewari: सोहना तावडू नेशनल हाईवे पर भिवाड़ी प्रशासन ने डाली मिट्टी, वन वे हुआ हाईवे
रू​टिन से होती चैकिंग: रेलवे पुलिस की ओर से अभियान के तहत रेवाड़ी पहुंचने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है। फिलहाल तो शराब मिली है उसकी जांच करवाई जा रही है।