मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सरिस्का अलवर से नर बाध पहुंचा धारूहेड़ा, वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जूटी

On: January 19, 2024 6:01 PM
Follow Us:

डीसी रेवाडी ने किया अलर्ट, अकेले खेतों में विचरण न करें
धारूहेड़ा: अलवर सरिस्का से एक नरबाघ धारूहेड़ा में पहुच है। टाइगर की लोकेशन राजस्थान के वन विभाग की तरफ से दी गई है। रेवाड़ी से वन विभाग के अलावा वाइल्ड लाइफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। टीमों ने बाघ को रेस्क्यू करने के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है।Rewari: दुकान पर आई युवती लापता, मची अफरा तफरी

बता दे कि पिछले 3 माह से नर बाघ (टाइगर) ST-2303 राजस्थान के अलवर के सरिस्का के आस पास धूम रहा है। 17 जनवरी को सुबह से बाघ वन क्षेत्र से निकलकर खेतों के रास्ते उत्तर दिशा की ओर मूवमेंट कर गया। बाघ के पैरों के निशान पहले कोटकासिम में ग्राम बसई वीरथल में पाए गए।Rewari: दुकान पर आई युवती लापता, मची अफरा तफरी

यह भी पढ़ें  Rewari news: नशे पर शिकंजा: 1200 ग्राम गांजा के एक युवक काबू

 

वहीं 18 जनवरी को खुशखेडा के गांव महेश्वरा में एक किसान रघुबीर पर हमला कर दिया था। रैक्स्यू टीम उसके पीछे लगी हुई है। ट्रेकिंग में पता चला कि बाघ हरियाणा की सीमा की तरफ बढ़ गया। इसकी जानकारी मिलने के तुरंत बाद किशनगढ़ बास रेंजर ललित कुमार ने रेवाड़ी वन विभाग को सूचित किया।BW2001DH05

साहबी बैराज के पास दिखाई दिया:
शुक्रवार की सुबह ये बाघ साहबी बेराज पर निखरी गांव के पास दिखाई दिया। खेतों में घूमते बाघ को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। राजस्थान वन विभाग की ट्रैकिंग में भी बाघ की लोकेशन देखते पहुंच गई। फोरेस्ट और वाइल्ड लाइफ की टीमें बाघ को रेस्क्यू करने के लिए पहुंच चुकी है।Political News Haryana: अशोक तंवर होंगे भाजपा में शामिल, सांसद सुनीता दुग्गल का क्या होगा ?

यह भी पढ़ें  समुद्री जहाज में लगी आग, मिसाइल से किया हमला, पढिए लेटेस्ट रिपोर्ट

डीसी ने किया आहृवान: डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया कि सुबह 7 बजे से पहले एवं सायंकाल 5 बजे के बाद खेतों में न जाएं और किसी भी स्थिति में अकेले खेतों में विचरण न करें। बाघ के दिखाई देने पर अथवा किसी मवेशी के वन्यजीव द्वारा शिकार होने पर तत्काल वन विभाग की टीम अथवा प्रशासन के कंट्रोल रूम में सूचित करें।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now