धारूहेडा/ भिवाडी: सुनील चौहान। बाबा मोहनराम काली खोली के जंगल में तीन नंबवर को सुबह चेहरा जली हुई करीब 25 वर्षीय युवती की लाश मिली थी, लेकिन पांच दिन बीतने के बावजूद भी मृतका की पहचान नही हो पाई है। मृतका के हाथ पर ओम का निशान गुदा हुआ है। भिवाडी पुलिस के अनुसार युवती के शरीर पर पीले रंग सूट तथा सफेद रंग की सलवार है। मृतका के चेहरे को पूर्णतया चलाया हुआ है। आशंका है बदमाशो ने कहीं ओर हत्या कर यहां पर शव फैका हो। फिलहाल पुलिस जांच में जूटी हुई है।