बावल: सुनील चौहान। कैसा वक्त आ गया है, दोस्तों ने ही कहासुनी को लेकर सिर में ईंट मार दी गार्ड को मौत के घात उतार दिया। किसी का पता नहीं चले इसीलिए उस पर बाइक पटक कर फरार हो गए। यह खुलासा गार्ड की हत्या के आरोप में काबू किए आरोपित ओढी निवासी जसवंत उर्फ जस्सी पुत्र सूरजभान व जयपाल उर्फ टोनी पुत्र बाबूलाल से हुआ। पुलिस ने बताया कि मैनपाल पुत्र होशियार सिंह निवासी गाँव ओढी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं कम्पनी में नौकरी करता हूँ। मेरा छोटा भाई नरेश सिंह थाना कसौला मे होम गार्ड की नौकरी करता था। तथा रोज रात 10 बजे तक अपने घर पर आ जाता था जो कल दिनांक 15 अप्रैल को भी मेरा छोटा भाई थाना कसौला में ड्यूटी पर अपनी मोटर साईकल पर सवार होकर गया था और रात को घर पर वापिस नही आया। तब हमने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन सुबह मेरे भाई नरेश सिंह का शव हमारे गाँव के बस स्टेड के नजदीक बने बाबा गुगापीर मन्दिर व आंगन बाड़ी केन्द्र दोनो के बीच पडा मिला और उसकी मोटर साईकल उसके उपर डालकर चेहरे व माथे पर ईंट से चोटे मार कर हत्या की हुई थी। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी पुत्र सूरजभान व जयपाल उर्फ टोनी पुत्र बाबूलाल निवासी ओढ़ी रेवाड़ी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 15 अप्रैल की रात को नरेश समेत कुल 5 लोग बैठे थे। जिसमे से दो कुछ देर बाद उठकर चले गए। इसके बाद नरेश के साथ उनका झगडा हुआ जिसके चलते उन्होंने नरेश को चोटे मारी और उसकी मौत हो गई। आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
Uncategorized