धारूहेड़ा: कस्बे के गांव निगानियास से रेवाड़ी शहर गया युवक लापता हो गया। पुलिस को दी शिकायत में निगानियावास निवासी कमला देवी ने बताया कि उनका करीब 38 वर्षीय बेटा सुभाष 18 नवंबर को किसी काम के लिए मोटरसाइकिल पर रेवाड़ी गया था। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो स्वजन ने उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















