मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: Uniproduct Company के निकाले गए कर्मियों को लेकर बैठक रहीं बेनतीजा

On: February 7, 2024 2:42 PM
Follow Us:

 

Uniproduct Bawal : दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित यूनिप्राडेक्ट कंपनी  (Uni product Company) के निकाले गए 18 निकाले गए कर्मचारी की श्रम विभाग, प्रबंधक व ग्राम पंचायत के सरपंच की अगुवाई में तीन धंटे बैठक चली, लेकिन बेनजीता रही। इसी के चलते अब दोबारा से 9 फरवरी को बैठक बुलाई गई है।

Rewari news: पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के कॉलेजियम Election 18 को

बता दे कि दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित यूनिप्रोडक्ट कंपनी Uni product Company से करीब 82 दिन पहले 19 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। निकाले गए कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे राजेश शर्मा ने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों में कुछ 25 से 30 साल से नौकरी कर रहे है। एक कर्मचारी को कुछ दिन पहले डयूटी पर ले लिया तथा 18 कर्मचारी हडताल पर है। मैनेजमेंट से बात की तो बताया गया कि इनके पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट नहीं है, जबकि ये नियम पहले नहीं था।

यह भी पढ़ें  Earthquake In India: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके

तीस साल पहले वे कंपनी की ओर से कम योग्यता के चलते ही भर्ती किए थे। जब अब उनकों निकालकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। कंपनी की ओर एक कर्मचारी को डयूटी पर ले लिया है। जबकि 18 कर्मचारियो को डयूटी पर नहीं लिया जा रहा है।

बैठक हुई: कंपनी में प्रबधंन की ओर से राजकुमार व संजीव, श्रम विभाग से निरीक्षक जगराम, सरपंच राजबहादुर, विजय चौहान, भवानी, बिरबल आदि के साथ बैठक की गई। करीब तीन घंटे चली बैठक में प्रबंधक की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें  Job in Haryana: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए क्या है योग्यता

हरियाणा में BPL राशनकार्ड धारकों पर चली चाबूक, इन लोगों के काटे जा रहे नाम

शुक्रवार को होगी बैठक: सरपंच राजबहादुर ने बताया कि तीन घंटे प्रबंधक, निकाले गए तीन श्रमिको व श्रम विभाग की अगुवाई में बैठक हुई। प्रबंधन मामने को तैयार नहीं है। बैठक मेंं श्रमिको उम्र के हिसाब से राशि दिलाने की मांग की थी, लेकिन प्रबंधन नहीं मान रही है। शुक्रवार 9 फरवरी को दोबारा से बैठक बुलाई गई ता​कि बीच का रास्ता हो सके।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now