बावल में रंगदारी मांगने के विरोध मे बैठक, व्यापारियो ने दिया दो दिन का अल्टीमेटम

रेवाडी: बावल में सैनेटरी व टाइल व्यापारी की दुकान में फायरिग कर रंगदारी मांगने की वारदात के विरोध में दुकानदारो ने पुलिस प्रशासन के प्रति रोष जाहिर किया। बैठक की अध्यक्षता बावल व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश जेलदार ने की। बैठक में डीएसपी राजेश लोहान भी पहुंचे।

आरटीए टीम की जासूसी करते दो दलाल दबोचे-Best24news

दो दिन का अल्टीमेटम: व्यापारियों ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार को बाजार बंद रखने व सर छोटूराम चौक पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी गई।

Rewari News: जब खुली पोल तो होडिंग टेंडर कंपनी पर साधा निशाना-Best24news
व्यापारियों ने कहा कि कस्बा में बदमाश बेखौफ हैं और आए दिन छीना-झपटी की वारदात हो रही है। अब बदमाश दिनदहाड़े गोलियां चला व्यापारियों को धमकी दे रहे हैं। इससे व्यापारियों में दहशत बनी हुई है। यदि पुलिस दो दिन में वारदात करने वाले व्यापारियों को नहीं पकड़ती है तो व्यापारी शनिवार को बाजार बंद रख कर सर छोटूराम चौक पर धरना शुरू करेंगे।

NH48: Iffco Chowk पर फिर घंसी सडक-Best24news
बैठक की सूचना के बाद बावल डीएसपी राजेश लोहान बैठक में पहुंचे और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। डीएसपी ने कस्बा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापारियों से सहयोग की अपील की।

SRS बिल्डर का टावर सील : रेवाडी मे अटके 200 से ज्यादा निवेशको के अटके करोड़ों रुपए
ये था मामला: रेवाड़ी की शांति लोक सोसायटी निवासी राहुल बतरा ने सर छोटूराम चौक के निकट रेवाड़ी रोड पर सैनेटरी व टाइल की दुकान की हुई है। बुधवार को मोटरसाइकल पर सवार तीन बदमाशों ने दुकान में घुस कर राहुल बतरा से 50 करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी दी थी और फायरिग कर फरार हो गए थे। बावल थाना थाना पुलिस ने राहुल बतरा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश कर रही है।

‘आजादी गौरव यात्रा’ का हरियाणा राजस्थान सीमा पर किया स्वागत
ये रहे मौजूद: बैठक में हर्ष कुमार, संजय अग्रवाल, हीरा लाल, सतीश बत्तरा, आशाराम चौकन, महेंद्र ककरावत, ई‌र्श्वर फलसवाल, अशोक नरूला, ईश्वर चनीजा, चिरजी लाल रोहिल्ला, एडवोकेट अर्जुन चौकन, पूर्ण भल्ला व पालिका के पूर्व चेयरमैन चंद्रपाल चौकन सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।