Massive Fire in Rewari: तीन मंजिला मकान में लगी भयंकर आग , बनाया हुआ था गोदाम

fire rewari home

Massive Fire in Rewari: शहर से सटे रामपुरा गांव में एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। तीनों फ्लोर पर सेटरिंग (लकड़ी) का सामान और तंबाकू के अलावा ड्राम में कुछ अन्य सामान भरा हुआ था। बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप घारणर कर लिया।

RewariNews: Pandit Pradeep Mishra की उमडी भीड, पग रखने को जगह नहीं, देखिए कथा की Live Video

पडोसी भागे, मची अफरा तफरी: आग की लपटें दूसरे मकानों की तरफ बढ़ती देख  Massive Fire in Rewari आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। रात को आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

बता दे कि रेवाड़ी शहर के हंसनगर निवासी पप्पू ने रामपुरा में तीन मंजिला मकान लिया हुआ है। इस मकान को उसने एक तरह से गोदाम बनाया हुआ है। रात को गोदा में आग लग गईं

fire hisar

Mustarad Oil Price: धडाम से गिरे सरसों तेल के दाम, जानें ताजा रेट
गांव के सरपंच नरेश यादव और पुलिस को दी। सरपंच ने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।

दो दिन पहले लगी थी झोपडियो में आग: गर्मी के चलते ही आग लगने का सि​लसिला शुरू हो गया है। जहां दो दिन पहले रेवाडी मे झुग्गी झोपडियो में आग लग गई थी वही रात को एक बार फिर भयंकर आग लग गईं।