रिवेंट ग्रुप में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बा स्थित रिवेंट ग्रुप में ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुक्रवार नशा व यातायात नियमों बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार की देखरेख में टीपीए इंचार्ज महिपाल सिंह ने लेन ड्राइविंग (बाईं लेन), रांग साइड ड्राइविंग, रॉंग पार्किंग को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया।
Rewari: पानी किल्लत को लेकर सड़को पर उतरे लोग
उन्होंने कहा कि भारी वाहन चालक हमेशा बाईं लेन में चले और किसी भी वाहन को गलत ढंग से ओवरटेक नहीं करें। उन्होंने बताया की पुलिस की तरफ से जागरूकता के साथ-साथ चालान काटने की भी कार्रवाई की जा रही है।

हैल्पलाइन नंबर जारी
जिला पुलिस विभाग द्वारा आम लोगो को नशे के खिलाफ हैल्पलाइन नंबर 9050891508 चलाई गई है। अगर कोई नशा तस्कर उनके इलाके में नशा बेचता है तो इसकी सूचना इस नंबर पर दें, बताने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।Rewari: बावल में ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाने वाला दबोचा
ये रहे मौजूद: इस मौके पर कंपी सीएचआरओ रवि शंकर, प्लांट हैड पीसी शर्मा, एजीएम अंकित गुप्ता, एचआर हैड पियूष गुप्ता, एचआर मैनेजर चंद्रकांत व कम्पनी के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करत हुएc

















