Rewari: निजी लेब व अस्पतालों में डेंगू जांच के नाम पर लूट, वसूल रहे मनमर्जी फीस

DENGUE 3

हरियाणा: समय पर फोगिंग नहीं होने के चलते हरियाणा में डेंगू का डंक बढता ही जा रहा है। जहां एक तरफ डेंगू के डंक से जिले में भय बना है। वहीं एलाइजा टेस्ट करने वाली लैब संचालक भी चांदी कूट रहे हैं। लैब संचालक अपनी मनमर्जी के हिसाब से एलाइजा टेस्ट की फीस वसूल रहे हैं, जबकि अब स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट लैब संचालकों के लिए एलाइजा टेस्ट की फीस निर्धारित की है।

DENGUE


वसूल रहे मनमर्जी दाम:
निजी अस्पताल संचालकों को लैबोरेटरी के बाहर एलाइजा टेस्ट की कीमत लिस्ट लगाने के निर्देश भी दिए हैं। कई मरीजो ने इनकी शिकायत विभाग को दी है। विभाक का कहना है डेंगू की जांच के लिए 600 रूपए तय किए है। लेकिन मरीजो की बढती भीड के चलते निजी अस्पताल संचालकों मरीजों को लूट रहे है।हुंडई i20 Facelift का अवतार, मचाऐगा धूम, टीजर जारी


जिले में रेवाड़ी शहर बना हॉट-स्पॉट

अब तक मिले मरीजों में से कुल 142 मरीजों ने ओपीडी से उपचार लिया। वहीं 32 मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, इनमें से सभी 29 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बुधवार को 15 नए डेंगू के केस मिले हैं। इसके साथ ही जिले का आंकड़ा दोहरा शतक पार कर चुका है। अब तक कुल 203 डेंगू के मरीज मिले हैं। इनमें से 111 मरीज अकेले रेवाड़ी शहर से, बावल में 33, मीरपुर में 28, गुरावड़ा में 15, खोल में 11 व नाहड़ में 05 मरीज मिले हैं। Rewari Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ?

होगी कार्रवाई: लगातार स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें ऑडिट करेंगी। यदि किसी भी प्राइवेट लैब, अस्पताल व क्लीनिक संचालकों की ओर से तय रेट से ज्यादा फीस ले गई तथा रिकाॅर्ड में अनियमितता पाई गई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डॉ सुरेंद्र यादव, सिविल सर्जन, रेवाड़ी