धारूहेड़ा: सुनील चौहान। गांव महेश्वरी स्थित फर्नीचर शोरूम में फायरिग कर व्यवसायी से लूटपाट करने के मामले में पुलिस शनिवार को भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। व्यापारियों में पुलिस की कार्यशैली व बढ़ती आपराधिक वारदात को लेकर जबरदस्त रोष है। गांव महेश्वरी में शनिवार को धारूहेड़ा और भिवाड़ी के व्यापारियों की बैठक भी हुई। धारूहेड़ा और भिवाड़ी में कुछ समय के लिए व्यापारियों ने रोष जताते हुए अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे। सेक्टर-छह थाना एसएचओ ने बैठक में पहुंच कर व्यापारियों ने बदमाशों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 25 नवंबर तक का समय दिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 26 नवंबर को फिर से बैठक आयोजित कर बाजार पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया जाएगा। हम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं
शनिवार को महेश्वरी में हुई बैठक में धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कंवर सिंह यादव, भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा, महेश्वरी के निवर्तमान सरपंच जोगेंद्र सिंह, प्रधान मनोज कुमार, सुरेंद्र चौहान, मुकेश अग्रवाल व नितिन अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र में आए दिन वारदात हो रही है और पुलिस का रवैया बहुत ही लचर है।
पहले भी धारूहेड़ा में कई वारदात हो चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी वारदात में बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लूट की वारदात से व्यापारी वर्ग अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। छह अक्टूबर को भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में शाखा प्रबंधक हरनारायण को बंधक बनाकर छह लाख 44 हजार रुपये की लूट हुई थी। भगत सिंह चौक पर परचून व्यापारी से बदमाशों ने फायरिग कर तीस हजार रुपये छीने थे। दोनों ही वारदात में पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
भिवाड़ी में भी कुछ दिन पहले करीब आठ लाख रुपये लूटे गए थे। भिवाड़ी और धारूहेड़ा पुलिस में भी आपस में कोई तालमेल नहीं है। भिवाड़ी में वारदात करने के बाद बदमाश धारूहेड़ा की तरफ और धारूहेड़ा में वारदात के बाद बदमाश भिवाड़ी की तरफ भाग जाते हैं। यदि दोनों पुलिस के बीच तालमेल हो तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता है।
12 दिन का दिया अल्टीमेटम: बैठक में व्यापारियों ने एसएचओ सुरेश कुमार को दक्षिण रेंज के पुलिस महानिदेशक एम. रवि किरण के नाम ज्ञापन भी सौंपा और बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। एसएचओ ने व्यापारियों से बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दस दिन का समय मांगा। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 12 दिन का समय दिया जाता है। 25 नवंबर तक यदि बदमाश गिरफ्तार नहीं होते हैं तो 26 नवंबर को दोबारा से महेश्वरी में धारूहेड़ा और भिवाड़ी के व्यापारियों की बैठक होगी और बाजार पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा।
11 नवंबर की रात हुई थी वारदात:
बता दें कि भिवाड़ी की कृष सोसायटी निवासी मुकेश अग्रवाल ने गांव महेश्वरी में फर्नीचर का शोरूम किया हुआ है। 11 नंवबर की रात को करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने मुकेश अग्रवाल से ढाई रुपये, सोने की एक चेन व तीन अंगूठियां लूट ली थीं। बदमाशों ने मुकेश अग्रवाल व उनके दो कर्मचारियों के सिर में पिस्तौल की बट मार घायल कर दिया था और तीन राउंड फायर भी किए थे। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने लूट व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
















