रेवाडी में मकान पर गिरी आसमानी बिजली, घर पर था पूरा परिवार, जानिए फिर क्या हुआ

BIJLI

हरियाणा: कई दिनो से मौसम विभाग बारिश की चेतावनी दे रहा था। आखिरकार दो दिन से बारिश शरू हो गई है। लेकिन बारिश के साथ कई स्थानो पर हो रही ओलावृष्टि किसानो के लिए आफत बनती जा रही है। किसानो की चिंता सताए जा रही है।Dharuhera: हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल पर निकाली भव्य भगवा यात्रा

मकान की छत पर गिरी बिजली: रेवाडी जिले के गाँव गंगायाचा अहीर में खेत में बने मकान पर आसमानी आफत (sky lightning) गिर गई। जिसके चलते घर की छत मे गड्ढा बन गया। इतन ही नहीं बिजली की तारे व बिजली के उपकरण भी फूंक गए।

अचानक उडे होश
रेवाड़ी मेंदोपहर बाद अचानक मौसम बदला गया, हल्की बारिश के साथ आसमान में जोरदार गड़गड़ाहट हुई। फिर अचानक आसमानी बिजली (sky lightning) गडगडाने लगी। इसी बीच गाँव गंगायाचा अहीर निवासी राजेश के मकान पर बिजली आ गिरी। जिसके कारण मुकेश कुमार और जयनारायण के मकानों में भी नुकसान हो गया है।

छत में हुआ गड्ढा, उपकरण फूंके: परिजनो ने बताया बूंदा बंदू के चलते पूरा परिवार घर वो घर के अंदर मौजूद था। बाहर मौसम खराब था जिसके बाद आचनक जोरदार धमाका हुआ और घर में धुआँ- धुआँ हो गया। थोड़ी देर तो डर के चलते वो घर से निकले नहीं। जिसके बाद देखा तो छत का चौका टूटा गया। छत में गड्ढा हो गया।

Rewari News : गढी बोलनी मे जिंदा जला परिवार, तीन मासूमो की मोत, दंपति की हालत गंभीर
छत मे आई दरार: बिजली गिरने से छत मे बडा होल हो गया। बिजली के चलते ही घर में घोर अंधेरा हो गया। अचानक हुई आवाज से सब सहम गए। आनन फानन मे धमाके की आवाज सुनकर सभी घर से बाहर भागे। कुछ देर बाद जब मौसम शांत तो वे कमरे मे गए तो उनके होश उड गए।

जमकर हुई बारिश: बिजली गिरने के बाद जमकर बारिश हुई। घर की सारी बिजली गुल हो चुकी थी। दिवारो मे दरार हो गई। घर के सारे उपकरण फूंक गई। गनीमत यही रही कोई जनहानि नहीं हुई है।