मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Khatu Shyam Train: खाटू धाम जाने के लिए हरियाणा से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, यहां जाने टाइम टेबल

On: March 18, 2025 6:58 AM
Follow Us:

Khatu Shyam Train : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महेंद्रगढ़ के नारनौल के दैनिक रेलयात्री संघ की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मदार-रोहतक-मदार स्पेशल रेल सेवा का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन कल से शुरू कर दी जाएगी।

रेलवे की ओर से यह ट्रेन 15 दिनों के लिए स्पेशल ट्रेन के रूप में जाएगा, जो 17 मार्च सोमवार से शुरू होगी। इसके संचालन से रोहतक और झज्जर के लोगों को खाटू श्याम जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें  Rewari: ततारपुर व जीतपुरा से जय जयकारो के साथ रवाना हुई डाक कांवड

बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से पहले  मदार-रोहतक-मदार ट्रेन का संचालन किया जा रहा था। मगर यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए यह बंद कर दी गई थी। इसके बंद होने से रोजाना के रेल यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी थी। जिसके बाद वो लोग बार-बार ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग को देखते हुए इसे फिर से चलाने का फैसला लिया गया है। Khatu Shyam Train

 

 

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

– मदार
-किशनगढ़
-नरेना
-फुलेरा
-रेनवाल
-बधाल
-रिंग्स
-श्रीमाधोपुर
-कावंट
-भगेगा
-नीम का थाना
-मांवडा
-डाबला
-निजामपुर
-नारनौल
-अटेली
– कुण्ड
-रेवाडी
-गोकलगढ
-झज्जर
-अबोहर
-रोहतक

यह भी पढ़ें  Vigilance Raid: फतेहाबाद में मार्किट कमेटी सुपरवाईजर रिश्वत लेेते काबू

Khatu Shyam Train रोहतक और झज्जर से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को भी कोई सीधा साधन नहीं मिल रहा था। जिसके चलते दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से इस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू करने की मांग की गई और इस बारे में रेल मंत्री को भी पत्र भेजा गया था।

ये रहा ट्रेन का शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने भी इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल रेलसेवा 17 मार्च सोमवार से 31 मार्च तक (15 ट्रिप) चलेगी। मदार से रोजाना यह ट्रेन 04.30 बजे रवाना होगी और 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी। Khatu Shyam Train

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, नई मशीनों से बढ़ेगी रिकवरी, किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

इसी तरह से ट्रेन संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17 मार्च से 31 मार्च तक (15 ट्रिप) रोहतक से रोजाना 13.20 बजे रवाना होगी और 22.35 बजे मदार पहुचेगी।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now