राजस्थान के जैसलमेर से शुरू हुई, रेवाडी में हुआ समापन
Haryana News : दिग्गज वीरांगना महासंघ की ओर से संचालित 11 फरवरी को शुरू हुई पूर्व सैनिक Justice march का रेवाड़ी में समापन हुआ। इस अवसर पर रेवाडी के हुडा ग्राउंड में कार्यक्रम हुआ। जिसमें काफी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
रेवाड़ी की संस्था पूर्व सैनिक कल्याण संगठन रेवाड़ी के अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, कैप्टन वीर सिंह यादव और उनकी टीम ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। सदस्यों ने बताया कि यह यात्रा राजस्थान के जैसलमेर से रिले के रूप में चलती हुई यहां रेवाडी पहुंची है। जिसका आज समापन हो गया है।
सदस्यों ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में किसान आंदोलन के प्रभाव के कारण काफी संख्या में पूर्व सैनिक नहीं पहुंच पाए थे। इसलिए महासंघ ने अपने राज्यों के संगठनों को यह निर्देश दिया था कि अपने-अपने राज्य की राजधानी में यात्रा का समापन करें।
…………………………………………………………………………………………………………………………………
Dharuhera News: शिवनगर में Chairman Kanwar Singh का किया स्वागत, कहा- जल्द ही कालोनी में मिलेगी सुविधाएं
पूर्व सैनिकों की मांगों के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को मजबूती देने के लक्ष्य से यह न्याय यात्रा निकाली गई थी और यात्रा के दौरान पूर्व सैनिकों ने सरकार से मांग की है कि एक लोकतांत्रिक सरकार में अनुशासित वर्ग की उपेक्षा करने को न्यायोचित नहीं कहा जा सकता। संस्था के प्रधान ने सभी पूर्व सैनिकों का आभार जताया।
ये रहे मौजूद: इस मौके पर एफवीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौर, राष्ट्रीय महासचिव शीशराम यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता लोकेंद्र सिंह, आईवीओ के अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह सेंगर, चीफ कोऑर्डिनेटर चरण सिंह मलिक, ललित कुमार व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।