हरियाणा: जैसे जैसे गर्मी ने अपना सितम दिखाना शुरू किया है तो बिजली विभाग ने भी हाथ खडे कर दिए है। गांव की नहीं शहरों में बडे बडे कटो ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली की शिकायतों को लेकर विभाग बिलकुल गंभीर नहीं है। कर्मचारी शिकायत को सुनने की बजाय फोन भी बंद कर लेते है।Rewari: अलवर बाइपास पर भरा चार चार फिट कैमिकल युक्त पानी, जानिए इस झील को कैसे करें पार
रविवार को अधिकतम 36.6 व न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर निगम की ओर से भी बिजली के अघोषित कटों की संख्या बढ़ा दी गई है। रात को ग्रामीण क्षेत्र में छह से आठ घंटे तक बिजली के अघोषित कट लग रहे हैं। इतना ही नहीं सेक्टरों मे भी बुरा हाल है।
कई घरोंं के फुंके उपकरण: बिजली की वोल्टेज कम ज्यादा से भी लोग परेशान है। धारूहेड़ा के सेक्टर मे तीन दिन से कई घरोंं के उपकरण फुंक चुके है। लोग बिजली किल्लत से परेशान है।Rewari: राजपूत समाज ने डोर टू डोर चलाया सदस्यता अभियान
ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिए रात भर भटकना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को उठानी पड़ रही है। वहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
एक सप्ताह का तापमान
दिनांक—अधिकतम–न्यूनतम
- 13 अगस्त–35.0–25.3
- 14 अगस्त–34.5–25.2
- 15 अगस्त–36.5–27.1
- 16 अगस्त–36.3–27.2
- 17 अगस्त–38.5–27.4
- 18 अगस्त–38.1–27.1
- 19 अगस्त–35.1–25.3
- 20 अगस्त – 37.3–26.5
- वहीं बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में लोड बढ़ जाता है, जिससे बिजली कट लगते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि दिन में भी बिजली के अघोषित कट रहते हैं, लेकिन रात होते ही इन कटों की संख्या बढ़ा दी जाती है।

















