Rewari News: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने आईजीयू में चल रही प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2025 की परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पहले व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रातः व साय: कालीन दो सत्र में आयोजित की जा रही है।
कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने राव तुलाराम भवन में परीक्षा से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों को पार्किंग में साधनों को खड़ी करने की व्यवस्था को सुधार करने के लिए निर्देश दिए।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव, प्रोफेसर रविंद्र, एसडीई सुरेंद्र, जेई अनिल नैन, जेई हरिंदर, जेई मुकेश यादव भी उपस्थित रहे। आईजीयू में राव तुलाराम भवन, यूआईईटी भवन, स्वामी विवेकानंद भवन एवं सरदार पटेल भवन में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शांतिपूर्वक आयोजित की जा रही है।

















