नगर परिषद रेवाडी की हाउस की बैठक आज, हगांमे के आसार

Npa rewari 2

रेवाड़ी: नगर परिषद रेवाडी की हाउस की बैठक आज यानि गुरूवार को होगी। बैठक में पेमेंट अप्रूवल कमेटी के लिए 31 पार्षदों में से एक सदस्य का चुनाव भी कराया जाएगा। कमेटी का चुनाव इतना आसान नहीं है। ऐसें बताया जा रहा है बैठक में हंगामा हो सकता है।

गहरा सकता है लाइट का मुद्दा

रेवाड़ी समेत 13 जिलों के लिए बहादुरगढ़ के प्रकाश नगर स्थित सूर्या रोशनी एजेंसी को अधिकृत किया गया है। शहरों को लाइटें अलॉट भी कर दी गई हैं। 4 माह पहले रेवाड़ी नगर परिषद को 2420 लाइटें अलॉट हुईं। इसके अलावा बावल के लिए 1375 व धारूहेड़ा नपा के लिए 482 लाइटें आवंटित की गई थी।Haryana News: रेवाड़ी में बड़ा हादसा टला, सिग्नल की गड़बड़ी, इस ट्रेक पर दोडी कालिंदी एक्सप्रेस

निर्धारित एजेंसी से ही निकायों द्वारा उक्त लाइटों की खरीद की जाएंगी। पुरानी ठीक होने और नई लाइटें लगने का इंतजार शहर को है। ऐसे में आज की बैठक में लाइट का मुद्दा गहरा सकता है।Asian Games 2023: देश की बेटियों ने फिर रचा इतिहास, शूटिंग में महिला पिस्टल टीम तिकड़ी ने जीता गोल्ड

दो दिन लेट हो रही है बैठक

बैठक 26 सितंबर को होनी थी, लेकिन उसी दिन ग्रीवेंसिज कमेटी की मीटिंग होने की वजह से इसे 2 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। आज होने वाली बैठक के हंगामेदार रहने की संभावना है। हंगामा पेमेंट अप्रूवल कमेटी को लेकर ही नहीं, बल्कि शहर से जुड़े विकास कार्यों को लेकर भी हो सकता है। काफी समय से पार्षद हाउस की मीटिंग बुलाने की मांग करते आ रहे थे।