Heat waves in Haryana : गर्मी को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में आइसोलेशन वार्ड में लू से ग्रस्त मरीजों की देखरेख के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है। Heat waves in Haryana इस वार्ड में लू के मरीजों को भर्ती किया जाएगा।
हरियाणा में गर्मी का कहर जा रही है। लू से लोगों का जीना (Rewari News) मुहाल हो गया है इतना ही नही गर्मी बढ़ते ही बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। दिन में गर्म हवा चल रही है।
Heat waves in Haryana: गर्मी अपना असर दिखा रही है। गर्मी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने (Heat waves in rewari) नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में लू से ग्रस्त मरीजों की देखरेख के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।
बढ़ते तापमान को देखते हुए विशेषज्ञों ने बच्चे, युवा, बुजुर्ग इत्यादि सभी वर्ग को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। गर्मी लगातार बढती जा रह है। इस दौरान गर्म लू का प्रकोप ज्यादा रहता है। ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है।
जानिए लू का दुष्प्रभाव: गर्मी से पाचन और त्वचा संबंधी समस्याओं के साथ ही मौसमी फ्लू और संक्रमण, डायरिया, उल्टी, पीलिया, टायफाइड, वायरल फीवर, आंखों का लाल होना, पेट में मरोड़, कमजोरी, चक्कर आना, सिर में तेज दर्द आदि बीमारियां हो सकती है।
भयानक सिरदर्द के साथ अक्सर चक्कर आना या सिर का भारी महसूस होने जैसे लक्षण दिखते हैं। यह आमतौर पर पानी की कमी से होता है। धीरे धीरे यह घातक बन जाती है। Heat waves in Haryana
विशेष वार्ड में ये रहेगी सुविधाएं: विभाग के अनुसार कमरे का तापमान (Heat waves) कम रखने के लिए स्पेशल कूलर की व्यवस्था भी की गई है। कमरे में ग्लूकोज बोतल, ओआरएस का घोल, ठंडा पानी इत्यादि सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। भीषण गर्मी के पूर्वानुमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक जिले में विशेष वार्ड बनाने के आदेश मिले हैं। जबकि रेवाडी में स्पेशल वार्ड बना लिया गया है।