Haryana: NH 48 बावल के पास ट्राले ने युवक को कूचला

Clash between two bikes, three youths died, mourning on Diwali

Haryana:  दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार शाम को बावल के पास एक तेज रफ्तार ट्राले ने पैदल चल रहे युवक को कूचल दिया। मृतक की पहचान बावल के वार्ड नंबर-9 निवासी महेंद्र के रूप मेें हुई हैं (Rewari Accident News)

 

जानिए कैस हुआ हादसा: रेवाड़ी के गांव ढाणी सांतो निवासी महेश कुमार ने बताया कि वह दिल्ली-जयपुर हाईवे के पास खडा हुआ था। तभी दिल्ली से जयपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्राले ने हाईवे पर एक युवक को कूचल​ दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई।

 

सूचना पुलिस मौके पर पहुची। मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर उसकी पहचान बावल के वार्ड नंबर-9 निवासी महेंद्र के रूप में हुई हैं।

बावल पुलिस (Rewari Police ) ने शव को कब्जे में ले लिया तथा महेश की शिकायत पर आरोपी ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज जांच शुरू कर दी हैं।