Haryana vidhan sabha Election 2024: हरियाणा में आज विधानसभा के चुनावों को लेकर मतदान जारी है। सभी जिलों में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। रेवाड़ी में तीनों विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान आरंभ हुआ।
बता दे निवार्चन आयोग के आदेशानुसार सुबह मॉकपोल के बाद सात बजे से मतदान शुरू हुआ।
जिला रेवाड़ी में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 792 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
राव इद्रजीत ने कहा कि मतदान की धीमी गति पर काफी धीमी रही है। लोग बाजरे की कटाई में व्यस्त हैं शाम मे मतदान ज्यादा होगा कांग्रेस में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसके सवाल पर कहा कि यह कांग्रेस का है आंतरिक मामला है। कई दावेदारों में कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह कांग्रेस करेगी तय करेंगी। दूसरे के घर में क्या हो रहा हमें क्या पता। Haryana vidhan sabha Election 2024
कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत
अशोक तंवर द्वारा वापस कांग्रेस में जाने पर तंज कसते हुए कहा कि वह मतो दल बदलू है
पिछले 5 वर्षों में अशोक तंवर 5 दल बदल चुके है। कांग्रेस में जाने से दलित वोटो पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। राव इंद्रजीत व उनकी बेटी आरती राव ने रामपुरा हाउस में मतदान किया।
जानिए कहां है कितने पोलिंग बूथ
72-बावल : 257
73-कोसली : 276
74-रेवाड़ी : 259
मतदान प्रतिशता
- दोहपर 3 बजे तक 46.8 फीसदी वोटिंग
- दोपहर 1 बजे तक 38.3 फीसदी वोटिंग
- सुबह 11 बजे तक 13.7 फीसदी मतदान
- सुबह 9 बजे तक 5.7 फीसदी मतदान
मशीन खराब होने से 45 मिनट रूका मदतान, लगी भीड
रेवाड़ी: जिले में सुबह से शांति पूर्वक मतदान जारी रहा। रेवाड़ी के सेक्टर चार के बूथ न 188 व धारूहेड़ा के बॅथ नं 238 गांव रसगन मेंं वोटिंग मशीन में आई खराबी से दोनो जगह करीब 45 मिनट मतदान रूका रहा। रसगन मेंं कम मतदान होने चलते भीड नहीं लगी, लेकिन सेक्टर चार मशीन के बंद होने से काफी भीड लग गई। बताया जा रहा है मशीन की बैट्री मे कोई खराबी होने से इवीएम काम नहीं कर रही थी। बाद में पोलिंग प्रभारी की ओर से दूसरी मशीन मंगवाई तथा मतदान शुरू किया।