मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: NH 48 साहबी बैराज रेवाड़ी पर बनेगा तीन लाईन का ओवरब्रिज, DPR को मिली मंजूरी

On: December 14, 2024 7:00 AM
Follow Us:

Haryana:  दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर साहबी पुल मसानी के लगने वाले जाम से लोगों को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है। वर्षों से जाम प्वाइंट बने साहबी बैराज पुल (मसानी बैराज) के स्थान पर नया पुल तैयार करने के लिए डीपीआर की मंजूरी मिल गई है। Overbridge Highway Masani New Bridge

 

बैराज का निर्माण 1989 में किया गया था। साहिबी नदी पर जो 120 किलोमीटर लंबी है और राजस्थान में अरावली पहाड़ियों से दक्षिण हरियाणा और दिल्ली तक बहती है । बता दे कि 1977 में साहिबी नदी के कारण बाढ़ आने के बाद, तत्कालीन प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई ने साहिबी नदी बेसिन के लिए बाढ़ नियंत्रण और जल उपयोग मास्टर प्लान का आदेश दिया , जिसके परिणामस्वरूप मसानी बैराज पर निर्माण फरवरी 1979 में शुरू हुआ और 1989 में पूरा हुआ।

यह भी पढ़ें  Haryana: बडी राहत: बदला नियम, अब टोल प्लाजा पर इन गावों को भी मिलेगी छूट-Best24news

 

 

बता दे इसमें पानी छोड़ने के लिए 18 द्वार हैं। 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 18 किमी बैराज दीवार में पानी रोकने के लिए 400 एकड़ में जलाशय है। यहां पर दिल्ली मार्ग पर तो ओवरब्रिज नया बनया जा चुका है लेकिन जयपुर मार्ग पर कई सालो से तीन लाईन ओवरिब्रज बनाने की योजना अधर मे लटकी हुई है।

MASANI OVERBRIDGE

जल्द ही जयपुर मार्गपर तीन लेन का नया पुल बनाया जाना है। इसके के बाद यहां लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग-48 के गुरुग्राम से कोटपूतली तक का हिस्सा जाम के कारण सबसे अधिक बदतर स्थिति में है। मसानी बैराज पर सिंगल मार्ग होने से आये दिन जयुपर मार्ग पर भयंकर जाम लगता है। ऐसे में यह ओवरब्रिज बनाना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें  Krishna Janmashtami: देशभर में भक्ति और उत्साह का माहौल, मथुरा-वृंदावन से लेकर स्थानीय मंदिरों में विशेष आयोजन

 

पिल्लर पहले से तैयार: बता दे जयपुर मार्ग पर ओवरब्रिज के पिल्लर पहले ही बने हुए है, ऐसे मे ओवरब्रिज बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। डीपीआर की मंजूरी मिलने पर जल्द ही टीम यहां का सर्वें करेगी ताकि आगे कार्रवाई की जा सकें। ओवरब्रिज बनाने की योजना तो पिछले तीन चार से ही पहले से चल रही है। लेकिन डीपीआर की अनुमति अभी मिली है।

 

PARASH TIWARI NHAIफिलहाल डीपीआर बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। डीपाआर रिपोर्ट मिलते ही टेंडर कर दिया जएगा। उम्मीद है जनवरी माह में टैंडर प्रकिया हो जाएगी। मसानी के पास ओवरब्रिज बनाना बहुत जरूरी है।
प्रकाश तिवाडी, प्रोजेक्ट इंजीनियर, एनएचएआई 48

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now