Haryana: जिला रेवाडी के कस्बा कोसली के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा को शनिवार रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी। चोर रात को खिड़की काटकर बैंक के अंदर घुस गए लेकिन तिजोरो का तोडने में सफल नहीं हुए।
बता दे कि कोसली तहसील रोड पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा है। शनिवार रात को चोरो ने बैंक के बाहर साइड में लगी खिड़की को गैस कटर से काट लिया तथा बैंक के अंदर प्रवेश कर गए।
सीसीसीटी के काटे तार: चोर की सबूत मिटाने के लिए चोरो ने सबसे पहले चोरों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों के तार काटे दिए। इतना ही पासबुक प्रिंटर की मशीन को एटीएम समझकर तोड़ डाला । चोरों ने इसके बाद स्ट्रांग रूम में भी तोड फोड करने की कोशिक की लेकिन तिजारो तोडने में सफल नही हुए। Haryana:
तिजोरी नही टूटने पर चो जाते-जाते अपने साथ चार बैटरी, तीन प्रिंटर व कैमरे के डीवीआर को साथ ले गए। बैंक के प्रबंधक सीताराम मीणा ने बताया कि तिजोरी तो सैफ है। वैसे काफी सामान चोरी किया गया है। सुबह किसी की सूचना पर बैंक कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंची।
सूचना पाकर बैंक के सिक्योरिटी अधिकारी विजेंद्र मान व क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी नवीन रंजन भी पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।