Haryana: दो झोपड़ियों को लगाई आग, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार

Haryana : नूंह में हुए उपद्रव को असर अब गांवों में पहुंच गया है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धवाना में मंगलवार दोपहर खेतों में रह रहे विशेष समुदाय के दो परिवारों की झोंपड़ी में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंंखी, लेकि जजब तक आरोपी फरार हो गए।Haryana

fire khol
खोला  पुलिस को  दी शिकायत में मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इकबाल व मोहम्मद तैयब ने बताया कि वे गोंडवाना की रहने वाले है तथा ईश्वर सिंह के खेत में परिवार सहित रहकर खेती-बाड़ी करते हैं। मंगलवार की दोपहर सात आठ लोग वहां पहुंचे और उनकी झोपड़ियों में आग लगाकर फरार हो गए।    Haryana

आगजनी की सूचना के बाद खोल थाना एसएचओ कृष्ण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन जब आग में झोंपड़ी व दोनों परिवारों का सामान जलकर राख हो गया। अचानक हुई आगजनी से प्रशासन में अफरा तफरी मच गई।Haryana

जिले में लगाई धारा 144: डीसी ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें जिससे किसी व्यक्ति की साम्प्रदायिक व धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो और शांतिभंग हो। डीसी की ओर से पूरे जिले रेवाड़ी में धारा 144 लगा दी है।Haryana

 

मामला दर्ज कर जांच शूरू: पुलिस ने मौके पर झोपडी जली हुई फोटो लेकर उनके ब्यान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है नूंह में हुए उपद्रव से गुस्साए लोगों ने ऐसा किया है।Haryana