मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HARYANA: रेवाड़ी के व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगने वाली युवती काबू, जानिए पूरा खेल

On: July 20, 2023 2:39 PM
Follow Us:

रेवाड़ी: रेवाड़ी पुलिस को गुरूवार को एक बडी सफलता मिली है। पतंजलि के बिस्किट की सप्लाई करने वाले व्यापारी का अपहरण करने वाले युवती को काबू कर लिया है।Rewari: NH 48 पर हादसा, सत्यम कंपनी के श्रमिक की मौत

व्यापारी को रोहतक बुलाकर अपहरण करके उसके आपतिजनक फोटो लेने व 30 लाख कर रंगदारी मांगने व आन लाईन 17 हजार 800 रूपए ट्रांसफर करवाने वाले गिरोह में शामिल रही है। युवती को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस गिरोह के जुडे दोनों बदमाशों को पकडा जा सके।

KIDNEP

जानिए क्या था मामला।

रेवाड़ी के व्यापारी बिज्रेश के पास एक युवती का फोन आया। युवती ने कहा कि वह अपने व्यापार को बढ़ाते हुए गुरुग्राम में काम शुरू करना चाहती है। युवती ने पतंजलि के बिस्किट की सप्लाई करने के बारे में पूछा और सैंपल दिखाने के लिए रोहतक बुलाया।

यह भी पढ़ें  Chhath Puja 2025: 20 जगह बनाए जा रहे है घाट, यहां जाने धारूहेड़ा में कहां कहां होगी पूजा

मिटिंग बहाने बुलाया किया अपहरण: बुधवार को बृजेश सैंपल दिखाने के लिए युवती के पास रोहतक आया था। रोहतक पहुंचने पर पूजा नाम की लड़की मिली और उसने बताया कि उसके दो और पार्टनर भी है, उनसे साथ मीटिंग करनी पड़ेगी।फरूखनगर रेलवे लाइन को लोहारू से जोड़ा जाएगा: योगिन्द्र चौहान

कमरे में किया बदं: युवती बृजेश को एक बिल्डिंग के कमरे में ले गई। अंदर जाते ही कमरा बंद कर दिया गया और दो नाकाबपोश युवक कमरे में पहुंचे। युवकों ने कमरे में आती ही मारपीट शुरू कर दी और गर्दन पर चाकू लगा कर तीस लाख रुपये मंगाने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें  तीन पार्षदों ने दिया खेमचंद को समर्थन, बास रोड पर मांगे वोट

पेयफोन से 17 हजार किए ट्रांसफर: आरोपियो ने मारपीट करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दी तथा उनके मोबाइल के जरिए फोन-पे एप से 13 हजार 800 रुपये व गूगल पे से चार हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर भी कर लिए।HPSC के चेयरमैन को करे बर्खास्त: चौ. रामपाल

जानिए कैसे आए काबू: रंगदारी के लिए व्यापारी ने अपने एक साथी के पास फोन किया तथा 10 लाख रूप्ए मांगें। उस समय युवती भी व्यापारी के साथ ही थी। पैसे मांगने पर व्यापारी को शक हो गया तो उसने पुलिस ने सूचना दी। पुलिस ने लडकी पूजा का काबू कर लिया है। जबकि उसके दोनो साथी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें  Haryana: चलती रोडवेज बस में चालक को आया हार्ट अटैक, परिचालक ने बचाई जान

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now