मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: वकीलों और जजों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच आयोजित

On: November 24, 2024 5:17 PM
Follow Us:
रेवाड़ी जिले की असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड कम्पनी में जजो और अधिवक्ताओं के बीच एक फेंडली टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया

मैन ऑफ द मैच बने रेवाड़ी बार के खिलाड़ी संदीप भाटी
Haryana: रविवार को रेवाड़ी जिले की असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड कम्पनी में जजो और अधिवक्ताओं के बीच एक फेंडली टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया । मैच में न्यायाधीसों को हराते हुए वकीलों ने जीत दर्ज करवाई। रेवाड़ी बार के खिलाड़ी संदीप भाटी को मैन आफ दा मैच घोषित किया गया।

जिसमें मुख्यातिथि के रूप में रेवाड़ी जिला सत्र एवं न्यायाधीश जीएस वाधवा ने शिरकत की। क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों को मौजूद दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जिला सत्र एवं न्यायाधीश जीएस वाधवा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से तनाव को दूर करने में मदद मिलती है।Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana News: राजस्थान से आ रहे हरियाणा में अवैध हथियार

उन्होने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होने कहा कि खेल से मनोरंजन तो होता ही है साथ ही शरीर भी स्वस्थ बना रहता है। रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव ने बताया कि यह मैच हरियाणा जूडिशियरी की टीम व रेवाड़ी जिला बार टीम के बीच खेला गया और इस मैच में पूरे हरियाणा से सह परिवार आए हुए जजों व अधिवक्ताओं ने खेल का आनंद लिया।Haryana

रेवाड़ी जिले की असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड कम्पनी में जजो और अधिवक्ताओं के बीच एक फेंडली टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया
रेवाड़ी जिले की असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड कम्पनी में जजो और अधिवक्ताओं के बीच एक फेंडली टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया

रेवाड़ी बार की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी की शुरूआत की तथा 20 ओवरों में 205 रन बनाए। वहीं जजो की टीम मात्र 107 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और रेवाड़ी के अधिवक्ताओं ने जीत की ट्रॉफी अपने कब्जे में कर ली।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: हरियाणा में बदला मौसम, कई जिलों का बढ़ा तापमान, देखें IMD का पूर्वानुमान

मैन ऑफ द मैच रेवाड़ी बार के खिलाड़ी संदीप भाटी रहे तथा सुपर स्ट्राईकर की ट्रॉफी रेवाड़ी जूडिशियरी के मजिस्ट्रेट विश्वास खटक के नाम रही। विश्वास खटक जो कि पूर्व में रणजी भी खेल चुके हैं।

जजों की खिलाड़ी टीम में विशाल सोलंकी, इम्तियाज मोहम्मद, सौरव गुप्ता, संजीव काजल, राम अवतार प्रकाश, मोहम्मद शागिर, नवीन कुमावत, वीरेन कादियान, विश्वास खटक, पिंकू, पवन कुमार आदि ने भाग लिया वहीं रेवाड़ी बार की टीम से सौरभ राव, राहुल मसानी, कुनाल यादव, मुकेश यादव, कैलाश, अननांशु, संदीप भाटी, राहुल यादव, अभिषेक, भूपेन्द्र खटाणा, गौरव यादव, नरेश गुप्ता ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें  Haryana handicap Yojana: हरियाणा में विकलांग पेंशन योजना का लाभ कैसे लें! मिलती है ₹3000 की पेंशन
रेवाड़ी जिले की असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड कम्पनी में जजो और अधिवक्ताओं के बीच एक फेंडली टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया
रेवाड़ी जिले की असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड कम्पनी में जजो और अधिवक्ताओं के बीच एक फेंडली टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया

इस अवसर पर उपभोक्ता फोर्म के अध्यक्ष संजय कुमार खंडूजा, एडीजे नरेन्द्रपाल, एडीजे लोकेश गुप्ता, एडीजे पीयूश शर्मा, एसीजेएम जोगेंद्री, जेएमआईसी आकाश सरोहा, अशोक कुमार एसडीजेएम कोसली, बावल पूर्व प्रधान प्रीतम ढिल्लो, वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश यादव व अमरजीत यादव, उपप्रधान सुरेंद्र पाल, सचिव मनप्रिय यादव, कोषाध्यक्ष विवेक यादव, सहसचिव टार्जन यादव, पूर्व उपप्रधान शौकीन शर्मा, जयभगवान गहलोत, विनय रेवाड़िया, पवन शर्मा, नरेंद्र यादव, नितेश अग्रवाल, चिराग भारद्वाज, विनोद जलियावास, यशपाल, रविन्द्र शर्मा, प्रेम सागर धनखड़ सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now