Haryana: नशे में चला रहा था School Bus, वीडियो वायरल

school bus

Haryana : बार बार स्कूल बसों के हो रहे हादसे के बावजूद स्कूल संचालक गंभीर नहीं है। सोमवार को एक बार फिर शराब के नशे में चकनाचूर चालक के एक ग्रामीण को बस से टक्कर मार दी।

 

हादसे के बाद ग्रामीणों ने स्कूल की बस को रूकवा लिया तथा उस चालक का वीडियो बनाक वायरल कर दिय।

बता दे कि हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक प्राइवेट स्कूल की बस ने एक ग्रामीण को साइड मार दी। बस में बच्चे भी सवार थे। ग्रामीणों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिय तथाा नीचे उतार लिया।

BUS

नशे में चलारहा था बस: ग्रामीणो ने बताय कि ड्राइवर शराब पीकर स्कूल बस चला रहा था। बस में स्कूल के बच्चे भी बैठे दिखाई दे रहे हैं।

जानिए किस स्कूल की है बस: रेवाड़ी के कोसली के ग्रीन फील्ड स्कूल की बस है। गांव नैसुखपुरा के पास से गुजर रही थी।