Haryana news: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे से नौकरी के लिए हरिद्वार गया युवक गायब हो गया। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में आजाद नगर के रहने वाले राजबीर ने बताया कि उसका बेटा विकास 21 मई 2024 को नौकरी के लिए हरिद्वार गया था।
कई दिनो से उसका फोन बंद आ रह था। 9 जुलाई को उसका मैसेज आया कि 10 हजार चाहिए तथा एक सप्ताह में घर आ जाउगां। फिर उसका फोन बंद हो गया। उसके बाद 5 अगस्त को उसकी मां के पास वाटसएप नंबर से कॉल आई तथा एक हजार रूप्ए मांगें।
उस समय उसकी मां ने मना कर दिया। लेकिन उसके बाद उसके पास 2 हजार भेज दिए। पीछे से आवाज आ रही थी जल्दी करें। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।