मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: साहबी बैराज Masani में हजारों मछलियां क्यों मरी , पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा ?

On: July 6, 2024 5:20 PM
Follow Us:

शिकायत के बाद विभाग से पहुंची टीम, जांच के लिए मधुबन भेजे सेंपल
Haryana News : दिल्ली जयुपर हाईवे स्थित मसानी बैराज में बनाई गई कृत्रिम झील में हजारों मछलिया मरने से विभाग की नींद उड गए। आनन फानन में सिचाई विभाग , जनस्वास्थ्य विभाग व मछली पालन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा निरीक्षण किया। विभाग की ओर जांच के लिए मछलियों के सैंपल मधुवन भेजे गए है ताकि सही कारणों का पता चल सके।

बता दे कि करीब 8 साल पहले साहबी (मसानी) बैराज की करीब 500 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जूलॉजिकल एंड नेचर पार्क बनाए जाने पर योजना तैयार की थी। स्वयं पूर्व मनोहर सरकार यहां आकर विजिट करके इसे सिरे चढाने के लिए कहा था। लेकिन सारी प्लानिंग केवल दूषित पानी की झील बनकर रह गई हैं।

यह भी पढ़ें  OLA दे रहा ₹26000 की छूट, Electric Scooter खरीदने का सुनहारा मौका!

MASANI fish

बैराज में STP  से बिना ट्रीट किया हुआ पानी छोडा जा रहा है। बारिश के पानी के साथ दूषित पानी धडल्ले से आ रहा है। एनजीटी ओर से दूषित पानी को लेकर एसटीपी विभाग पर जुर्माना भी लगाया हुआ है, लेकिन पानी अभी भी दूषित छोडा जा रहा है।

फिसिंग विभाग रेवाडी के प्रभारी सदींप कुमार ने बताया कि बडी संख्या में मछलियों का मरना बडा हैरान करने वाला मामला है। बारिश के समय तालाबों में आक्सीजन की कमी के चलते मछलिया मर सकती है। साहबी बैराज में दो साईडों में पानी भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें  Indian Navy Jobs: इंडियन नेवी में 1100 पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन

FISH MASANI

गंदे पानी वाली साईड में 100 फीसदी मछलिया मर गई है। पानी में कैमिकल भी है जिसके चलते भी मछलियां मर सकती है। ये एरिया सिचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के अधीन आता है। टीम को बता दिया गया है आगे कैसे मछलियों को मरने से बचाया जा सकता है।

फिलहाज जांच के सेंपल मधुवन भेजे गए है। बैराज में बिजली की लाईन भी लगी हुई है। आशंका है बिजली के कंरट से भी मछलिया मर सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सेंपल जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें  फर्जीवाडा: दूसरे के आधार कार्ड पर सिम जारी करने वाला दुकानदार दबोचा

 

kanta devi

झील में एक साथ हजारों मछलिया मर गई है। एक उम्मीद फाउडेंशन की ओर से इसकी शिकायत की गई है। टीम ने साहबी बैराज का निरीक्षण किया है। एनजीओ ने साहबी बैराज में छोडे जा दूषित पानी को रोकने की मांग की है।
कांता देवी, डायेरक्टर, फाउंडेशन एक उम्मीद

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now