मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: इंजतार खत्म: हरियाणा के रेवाड़ी में बनेगें तीन ओवरब्रिज, 103 ​करोड होगा खर्च

On: January 11, 2025 1:19 PM
Follow Us:

Haryana News:  हरियाणा के जिला रेवाड़ी वासियो के लिए बडी खुशी की खबर मे रेवाड़ी से जल्द ही तीन नए ओवरब्रिज बनाए जाने है। इसके लिए 103 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। इन तीनों के बनने से रेवाड़ी में वाहन चालको का जाम से निजात मिल सकेगी।

 

बता दे रेवाड़ी के जाम से मुक्ति् दिलाने के लिए हुडा बाईपास को शाहजहांपुर स्टेट हाईवे नंबर 15 से जोड़ने के लिए कंटेनर डिपो (अनाज मंडी स्टेशन) के पास आरओबी का निर्माण किया जाएगा। वहीं दूसरी शहर के राव अभय सिंह चौक, गढ़ी बोलनी-कोटकासिम रोड पर राजेश पायलट चौक पर व बावल रेाड पर आईओसी चौक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 103 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था।Haryana News

यह भी पढ़ें  Haryana News: आवास की फुटेज से खुलेगा राज, SIT टीम फिर पहुंची मंत्री संदीप के आवास

बता दे इन तीनो को बनाने के लिए आने वाली बाधाओ को अब दूर किया जा चुक है तथा हरियाण सरकार ने ओवरब्रिज का निर्माण कराने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए जल्द ही सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे। हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम (एचएसआरडीसी) ने सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।Haryana News

जाम से मिलेगी निजात: बता दे कि हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम ने शहर के हुडा बाईपास से होकर एनएच-11 के बाहरी बाईपास की तरह मौजूदा बाईपास को रिंग रोड के रूप में तैयार करने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है।Haryana News

यह भी पढ़ें  Rewari: आठवीं बार डाक कांवड लाकर किया जलाभिषेक

बता दे इसके बाद भविष्य में शहर की बढ़ती आबादी के हिसाब से सड़क व पुल इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पूरी होगी। इसी को लेकर करीब 8 किलोमीटर दूरी का यह बाईपास झज्जर रोड से शुरू होकर जिला सचिवालय के पास नए अनाज मंडी स्टेशन के पास समाप्त होगा।Haryana News

 

बाईपास से झज्जर-रोहतक, पटौदी और गुरुग्राम, दिल्ली रोड से आने वाले ट्रैफिक को आईओसी चौक से होते हुए शहर से गुजरना पड़ता है। इन तीनो ओवरब्रिज स जाम की समस्या दूर नहीं हो पाई है।

क्योंकि दिल्ली-गुरुग्राम से आने वाले डंपर व अन्य भारी वाहन महाराणा प्रताप चौक से होते हुए नारनौल रोड पर जाते हैं। हुडा बाईपास को सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए एचएसआरडीसी ने कंटेनर डिपो के पास आरओबी का प्रस्ताव रखा है।

यह भी पढ़ें  Sports News: अंबाला में सीबीएसई नेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप शुरू, कई राज्यों के खिलाड़ी दिखा रहे कौशल

जो शाहजहांपुर स्टेट हाईवे को सीधे जोड़ेगा। यहां से ही हरिनगर बाईपास पर जाया जा सकता है। इसके बनने के बाद यह बाईपास शहर के रिंग रोड के रूप में काम करेगा। जिससे बडे वाहनो को शहर में एंट्री की जरूरत नहीं पडेगी।

एचएसआरडीसी के एसडीओ संजय सिंह न बताया कि रेवाड़ी के अभय सिंह चौक, पायलट चौक और आईओसी चौक पर ओवरब्रिज बनाया जाना है। इसके लिए जल्द ही सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now