Haryana News: आवास की फुटेज से खुलेगा राज, SIT टीम फिर पहुंची मंत्री संदीप के आवास

हरियाणा: महिला कोच के साथ छेडखानी का मामला अब पेचिंदा होता जा रहा है। चंडीगढ़ पुलिस टीम ने जूनियर महिला कोच के फटे कपड़ों को जब्त कर सीज कर लिया है। साथ ही संदीप सिंह के खिलाफ केस में IPC की धारा 509 भी जोड़ दी है।
Rewari News: निशुल्क विकलांग सहायता शिविर आयोजित
SIT टीम तीसरी बार पहुंची संदीप सिंह के सरकारी आवास
चंडीगढ़ की SIT टीम ने मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास पर पहुंच कर कुछ जरूरी दस्तावेज जुटाए। SIT टीम में DSP ईस्ट पलक गोयल एक पुलिस कर्मचारी के साथ करीब 10 मिनट तक रुकी। DSP ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
SIT ने 3 दिन की फुटेज मांगी
महिला कोच ने आरोप लगाया था कि 1 जुलाई को वह मंत्री के सरकारी निवास पर गई। वहीं उनके साथ मंत्री ने छेड़छाड़ की। उन्हें अलग कैबिन में ले जाया गया। इसको लेकर अब चंडीगढ़ पुलिस ने 30 जून से 2 जुलाई तक की कंप्लीट फुटेज मांगी है।Rewari News: निशुल्क विकलांग सहायता शिविर आयोजित
जिसमें पता चल सके कि कोच वहां कब आई और कब वापस लौटी। वापस लौटते वक्त उसके हाव-भाव कैसे थे और उसने कौन से कपड़े पहने थे। हालांकि इससे पहले भी टीम उनके मकान की जांच कर चुकी है।
Wheat Rate Hike: गेहूं के भावों में आया भारी उछाल, जानिए मंडियो के ताजा भाव
IPC की 509 धारा ओर जोडी
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ IPC की 509 धारा जोड़ी गई है। यह धारा तब लगाई जाती है जब कोई भी ऐसा शब्द बोलना या किसी स्त्री के शील का अपमान करने का इरादा से कोई इशारा करना इस धारा के अंतर्गत अपराध कहलाता है।
इस अपराध की प्रकृति जमानती है। धारा 509 IPC के मुताबिक अपराधी को तीन वर्ष का साधारण कारावास या आर्थिक दंड अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है। एक ओर धारा जुडने से मंत्री संदीप के लिए ओर भी परेशानी बढती जा रही है।
नौकरों व स्टाफ से होगी पूछताछ
चंडीगढ़ पुलिस की जांच टीम मंत्री के सरकारी आवास में तैनात नौकरों और अन्य स्टाफ से पूछताछ की जाएंगी । इसके लिए हरियाणा के लोक निर्माण विभाग (PWD) से ब्यौरा मांगा गया है। जिसमें पूछा गया कि यहां कौन-कौन तैनात रहा। SIT कोठी में एक साल तक का रिकॉर्ड खंगालेगी।