Haryana News: नूंह में जलाभिषेक कल यानि 22 जुलाई को होगी। हरियाणा के आस पास श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होंगे। पिछले साल की तरह इस बार हिंसा नहीं इसके लिए पहले ही तैयारी कर ली है। इस बार 24 घंटे इंटरनेट बंद रहेगा तथा रूट को डायवर्ट किया जाएगा। नंहू आने वाले वाहन पुलिस एडवाइजरी जरूरी पढ ले
24 घंटे तक इंटरनेट सेवाए बंद
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यह कदम उठाया है। हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट संवाओं पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन ने जलाभिषेक यात्रा को लेकर यह फैसला लिया है।
इंटरनेट सेवाएं आज यानि 21 जुलाई को 6:00 बजे से लेकर 22 जुलाई शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।
बता दें, बीते साल 31 जुलाई को नूह के दंगों में 7 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में इस बार प्रशासन अर्लट मोड पर है। वहीं विजय प्रताप ने 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाईजरी जारी की है।
चालकों के लिए विशेष एडवाईजरी जारी
- अलवर से सोहना/गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अम्बेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेस-वे से वायां के.एम.पी. रेवासन होते हुए सोहना/गुरुग्राम जाएं.
- जिन भारी वाहनों को सोहना/गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाना हैं वो वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं.
- जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ ( उत्तर प्रदेश) से अलवर जाना हैं वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. होते हुए मुम्बई एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं.
- जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ ( उत्तर प्रदेश) से नूंह जाना हैं वो भारी वाहन चालक ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के उपरांत ही नूंह आएं.
- जिन भारी वाहनों को जयपुर से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक वायां मुम्बई एक्सप्रेस-वे से के.एम.पी. रेवासन होते हुए ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के के उपरांत ही नूंह आएं.
- जिन भारी वाहनों को पुन्हाना से नूंह आना हैं वो भारी वाहन चालक ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के उपरांत ही नूंह आएं.
- जिन भारी वाहनों को तावडू से अलवर की तरफ जाना हैं वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं.
Nuh Jalabhishek Yatra। नूंह में 22 जुलाई को प्रस्तावित जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण के लिए करवाने के लिए प्रशासन इस बार सर्तक हो गया है। रविवार को रेवाड़ी रेंज के आईजी राजेंद्र कुमार ने मंदिरों का दौरा कर अधिकारियों को आश्ययक दिशा निर्देश दिए
नल्हड़ कॉलेज की तरफ जाने वाली व जलाभिषेक के लिए निर्धारित रूट में आने वाली सड़कों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। नल्हेश्वर मंदिर को लाइटों से सजाया जा रहा है। गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर परिसर में टेंट लगाने के साथ श्रद्धालुओं के खान-पान की व्यवस्था की जा रही है।