मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: साइबर थाना पुलिस रेवाड़ी ने राजस्थान से दबोचा फर्जी आईपीएस अधिकारी

On: February 22, 2025 1:28 PM
Follow Us:

Haryana News:  हरियाणा की रेवाड़ी में साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है। टीम ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को राजस्था ने गिरफ्तार किया है। इसी फर्जी आइपीएस ने एक व्यक्ति से करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। इस गिरोह से जुडे एक आरोपी को पहले रेवाड़ी पुलिस ही अरेस्टकर चुकी है।

जानिए क्या है मामला: बत दे रेवाडी के यादवनगर के रहने वाल Balbir  ने साइबर थाना पुलिस को 13 मई 2023 को दर्ज शिकायत करवाई थी। जिसमें कहा था उसके पास 7 मई 2023 को एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-16 से क्राइम ब्रांच का आईपीएस राठोर बताया।

यह भी पढ़ें  दूषित पानीआपूर्ति: जैनाबाद के गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन

राजस्थान से काबू दबोचा: बता दे रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने बलबीर की शिकायत पर धोखाधडी के अरोप में केस दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जांच की पता चला कि ठगी गई राशि राजस्थान के उचकी निवासी राहुल पुत्र अली मोहम्मद के खाते में भी भेजी गई थी। टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

जानिए कैसे फसाया : आरोपी ने बलीबर से कहा कि उसका एक अश्लील वीडियो यूट्यूब पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर आप इसको हटवाना चाहता को इतने रूपए देने होगें। इतना ही नहीं यह भी कहा जहां से वीडियो डिलिट होगी उनका नंबर भी आपको उपलब्ध करवा देगा।

यह भी पढ़ें  सीआईए धारूहेडा ने दबोचा उद्घोषित अपराधी

बलनीर ने उस नंबर पर संपर्क किया तो उसने वीडियो डिलीट कराने के लिए उसे 1,2100 रुपये एक नंबर पर ट्रांसफर करने होंगे। बलबीर डरते हुए तथा बदनमी के डर से उसके बताए नंबर पर यह राशि ट्रांसफर कर दी।

 

गिरफ्तारी की दी चेतावनी: पैसे देन के बाववूद व वीडियों डिलीट नहीं हुई। उसके बाद उससे बार बार डराकर किसी न किसी बहाने से पैसे की मांग की जाती रही। इसी के चलते हजारों रुपये ट्रांसफर कराने का खेल बाद में लाखों रुपये में बदल गया। बदमाशों ने बलबीर से 19.76 लाख रुपये की ठगी कर ली।

यह भी पढ़ें  Haryana News: 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 21 से, यहां करे अप्लाई

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now