Haryana news: Rewari बार एसोसिएशन ने रेवेन्यू अदालत का बहिष्कार, जानिए क्यों ?

BYCOTT

Haryana news;  अगर आप से अदालत में आ रहे है तो यह सूचना बहुत जरूरी है। हरियाणा के जिला रेवाड़ी में जिला बार एसोसिएशन ने रेवेन्यू अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ऐस मे आज कार्य बाधित रह सकता है। Haryana news

वकीलों ने रोष जाहिर करत हुए कहा कि जिला सचिवालय में रेवाड़ी तहसील, डहीना उप तहसील, मनेठी, धारूहेड़ा व पाल्हावास की रेवेन्यू अदालत लगती आ रही थी।

वकीलों ने बताया कि जज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को भी लिखित में मांग रखी गई थी कि यह अदालतें जिला सचिवालय में ही लगनी चाहिए। लेकिन उसके बाजवूद उप तहसील में लगाई जा रही हैं

REWARI COURT

जबकि सभी अदालतों को उनकी तहसील परिसर में ही लगाने के आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिए गए जो कि गल्त हैं

जिला बार एसोसिएशन प्रधान विश्वामित्र यादव ने बताया कि इसको को लेकर निरीक्षक जज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को मांग की जा चुकी है।Haryana news

यदि अदालती कार्रवाई अलग-अलग तहसीलों में की जाएगी तो अधिवक्ताओं के लिए समय पर पहुंचना संभव नहीं हो सकेगा।