Haryana News: हरियाणा के बोर्डर पर किसानों के हितों के लिए राष्ट्रीय किसान नेता डल्लेवाल भूख हडताल पर बैठे हुए है। उनकी आये दिन तबीयत बिगडती जा रही है।
इसी के विरोध में शुक्रवार को रेवाड़ी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप भी मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने विरोध जताते हुए शुक्रवार को जिला सचिवालय के बाहर धरना देकर एक दिन की भूख हड़ताल की।
सौपा ज्ञापन: भाकियू चढूनी ग्रुप रेवाड़ी जिला अध्यक्ष समय सिंह ने सरकार के नारेबाजी करते हुए कहा कि किसानो के साथ अन्याय हो रहा है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इतन ही किसानो ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
डल्लेवाल की तबीयत काफी नाजुक: किसानो ने बातया कि धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच मृत्यु शय्या पर बैठे राष्ट्रीय किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत काफी बिगड चुकी है। अगर उनके साथ कुछ अनहोनी हुई, तो देश का किसान चुप बैठने वाला नहीं है।
ऐसे में सरकार को अपनी जिद छोड़ किसानों की मांगों को पूरा करना चााहिए तथा डल्लेवाल का अनशन तुड़वाना चाहिए। किसान सरकार की जिद का लेकर परेशान हो चुका है। अगर प्रशासन ने सुनवाई की तो वे उग्र रूप धारण करने को मजबूर होंगेंै